विप्र फाउंडेशन राजनांदगांव ने सनातन संरक्षण बोर्ड के गठन की मांग का, सौंपा ज्ञापन

26

राजनांदगांव : विप्र फाउंडेशन राजनांदगांव द्वारा सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन संरक्षण बोर्ड गठन की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष श्री अशोक जोशी द्वारा एडिशनल कमिशनर को ज्ञापन दिया गया। तिरूपति प्रसादम घटना से देष के सनातन धर्मावलंबी जनमानस की आस्था को गहरा आज्ञात हुआ हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सर्व समाज में दुःख व भारी आक्रोष व्याप्त है विप्र फाउण्डेषन ने मंदिरों की पवित्रता को बनाएं रखने तथा सुव्यवस्थित देखरेख के लिए ज्ञापन दिया गया। प्रदेष अध्यक्ष श्रीमान कचरू प्रसाद शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अषोक जोषी, जिला सचिव श्री जितेन्द्र शर्मा प्रदेष कार्यकारिणी श्री राजकुमार शर्मा जिला कार्यकारिणी श्री मंयक शर्मा एवं श्री हाजरा जी व श्री याग्निक जी समेत कई जनों की ओर से सौंपे ज्ञापन में तिरूपति बालाजी में बनने वाले प्रसाद में सनातन धर्म में प्रतिबंधित सामग्री मिलाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि आज देष में सनातन धर्म और उसे मानने वालों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इससे सनातन धर्मावलंबियों में गहरा रोष व्याप्त हैं। ऐसी धर्म विरोधी घटनाओं की जांच हो तथा जो भी लोग इस कृत्य के दोषी हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए व धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here