कमलेश यादव : छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में एक से बढ़कर एक महान विभूतियों ने जन्म लिया है।उन्ही में से एक है आशीष कृष्ण शास्त्री जी जिन्होंने ज्योतिष शास्त्र की बारीकियों का गहन अध्धयन किया हैं।उन्हें फेस रीडिंग में भी महारत हासिल हैं।दूर-दूर से काफी सारे लोग कैरियर स्वास्थ्य और जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सलाह लेने आते हैं।उनकी सलाह से हजारो लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया है।वे कहते है कि ज्योतिष को लेकर लोगों में तरह तरह की भ्रांतियां हैं।ज्योतिष वास्तव में वैदिक युग का एक उन्नत विज्ञान हैं।आइए जानते हैं इंजीनियर आशीष शर्मा से लेकर आशीष कृष्ण शास्त्री तक के सफर के बारे में।
सत्यदर्शन लाइव से बातचीत में उन्होंने बताया कि घर मे ही पूजा पाठ और साधना का माहौल बचपन से रहा है।पिताजी पंडित आचार्य कमलेश शर्मा जी क्षेत्र के ख्यातिलब्ध ज्योतिषचार्य हैं।प्रारंभिक शिक्षा राजनांदगांव में हुई।फिर सिविल इंजीनियर की पढ़ाई भिलाई से कम्प्लीट की।चूंकि बचपन से ही ग्रह नक्षत्र की बातों में मुझे बेहद रुचि थी।इसीलिए मैंने महर्षि कालेज ऑफ वेदिक एस्ट्रोलॉजी उदयपुर से आचार्य की उपाधि ली है।ज्योतिष पर शोधपरक लेख के लिए अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु सम्मेलन में गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड एवं ज्योतिष मार्त्तण्ड की मानद उपाधि प्रदान की गई।ज्योतिष वाचस्पति की मानद उपाधि और गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुई है।
श्रीमद्भागवत महापुराण प्रवचन
आशीष कृष्ण शास्त्री के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों पर श्रीमद्भागवत महापुराण प्रवचन किया गया हैं।वे कहते है कि जब तक हमें इस बात का पता नहीं होगा कि जीवन में क्या प्राप्त करना है, हमें कहां जाना है और क्या पाना है, कौन सा मार्ग लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपयुक्त है। मन में उठने वाले इन सभी प्रश्नों का उत्तर श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मिल सकता है।महाराज जी द्वारा शिव पुराण कथा वाचन भी किया जाता है।
प्रेरणापुंज
पिताजी पंडित आचार्य कमलेश शर्मा की बातें मेरे मन मे हमेशा गूंजती हैं वे कहते है कि मनुष्य को प्रत्येक दिन एक अवसर की तरफ मिला हुआ है और इसी में ही सफल जीवन की कुंजी समाई हुई हैं।विश्वास में इतनी शक्ति है कि पहाड़ को भी हिला सकता हैं और संदेह किसी भी लक्ष्य के लिए रुकावट।
ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं और इस विधा से रोगों का उपचार,प्रारम्भिक चेतावनी,पृथ्वी पर होने वाली सम सामयिक घटनाओं की सटीक जानकारी संभव है…आशीष कृष्ण शास्त्री
संघर्ष के पल
जिंदगी के उतार चढ़ाव भरी रास्तो में मुझे भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।वास्तव में यह हमारी काबिलियत को मापने का प्रकृति प्रदत्त पैमाना हैं।जो जितना संघर्ष करेगा तपेगा उतना ही स्वर्ण की तरह बनकर निखरेगा।युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ शास्त्रों का भी अध्धयन करना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन के सारे प्रश्नों का जवाब यहां से ही मिल सकता हैं।
आशीष कृष्ण शास्त्री जी तमाम बाधाओं से आगे बढ़कर आज एक कुशल ज्योतिषी बनकर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।फेस रीडिंग और मन को पढ़ने की कला में माहिर हैं।उनका मानना है कि हर चीज की एक वैज्ञानिक विधि है।साथ ही श्रीमद्भागवत महापुराण और शिवपुराण कथा करते है जिसमें श्रोताओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती हैं।आप भी आशीष कृष्ण शास्त्री जी का सानिध्य प्राप्त करना चाहते है तो लाल बाग गली नम्बर 3 राजनांदगाँव में सम्पर्क कर सकते हैं।यह मोबाइल नंबर 7999021227 पर हमेशा उपलब्ध है।