CGPSC ने जारी किया सहायक इंजीनियर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र,ऐसे चेक करें

258

CGPSC AE Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2021 के तहत आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

“कब होगी परीक्षा?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती, 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 83 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
उम्मीदवार सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर, एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें।
आपका प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अब अपना प्रवेश- पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसके एक-दो प्रिंट आउट ले लें।

इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवार प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। बिना इसके उम्मीदवारो को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना बिल्कुल न भूलें।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here