छोटे शहर बड़े सपने…कोई काम छोटा या बड़ा नही होता…सफल होने के लिए बड़ी योजना या रॉकेट साइंस की जरूरत नही…अगरबत्ती के कार्य मे लगे युवा उद्यमी दुलारू सिन्हा की प्रेरणादायी कहानी

366

कमलेश यादव:कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता सच्ची लगन और ईमानदारी से मेहनत करते हुए कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है।इसके लिए कोई बड़ा प्लानिंग या रॉकेट साइंस की जरूरत नही पड़ती है।कभी कभी हम केवल योजना ही बनाते रहते है।आज की कहानी ऐसे व्यक्ति की है जो बड़ा बिजनेसमैन तो नही है लेकिन अपने कार्य से संतुष्ट है और बेहतर तरीके से अपने आजीविका चला रहे है।दुलारू राम सिन्हा प्रेरक व्यक्तित्व के धनी है।पिछले 10 वर्षों से अगरबत्ती के व्यवसाय से जुड़े हुए है।वे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रहने वाले है उनका मानना है कि कर्म को यदि अपनी पूजा बना ले तो सफल होना निश्चित हो जाता है।

सत्यदर्शन लाइव को उन्होंने बताया कि,बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में हमारा ध्यान दुसरो के तरफ रहता है लेकिन मेरा यह मानना है कि बीते हुए कल से वर्तमान और कैसे बेहतर हो यह जरूरी है।इधर उधर की बातों में ध्यान लगाने से अच्छा अपने काम मे बेहतरी के उपाय सोचे और करे।सुबह से दिन की शुरुआत नई जोश और उमंग से होती है।पुराने ग्राहकों को अच्छी सर्विस और नए ग्राहक को विश्वास दिलाना मूलमंत्र है।बदलते वक्त के साथ सर्विस के तरीके में भी बदलाव हुआ है अब घर पहुंच सेवा को लोग प्राथमिकता देते है।प्रतिदिन अगरबत्ती की अच्छी खपत हो जाती है।

युवाओं को सन्देश देते हुए कहते है कि व्यापार में व्यवहार सबसे अहम भूमिका होती है आपके व्यक्तित्व में दिखावा न हो।पारदर्शिता और लोगो के हितों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।सफलता एक या दो दिनों में नही मिलती क्योकि रातोरात सफल होने की चाह अधिकांश लोगों में रहती है कोई शार्ट कट नही है।निरन्तरता और कभी हार न मानने की जिद से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।मुझे बड़ी बड़ी बातें तो करनी नही आती पर जो मेरी जिंदगी में हुआ है उसी को अक्षरशः आप सभी के समक्ष रख रहा हूं।

यह हर वो आम आदमी की कहानी है जो बड़ी शिद्दत से अपने कार्यो में लगे रहते है।ऐसा कोई भी क्षेत्र नही है जहां प्रतिस्पर्धा न हो।चुनौतियां तो जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है।साधारण लोगो मे असाधारण सामर्थ्य और शक्ति छिपी हुई है।ऐसे व्यक्तित्व लाइट माइट से कोसो दूर रहते है।बिजनेस आइडियाज किसी भी ब्रेन में आ सकता है घनघोर जंगल के बीच मे बैठा हुआ व्यक्ति भी अपने काबिलियत और दृढ़ संकल्प शक्ति से आगे बढ़ जाता है।नए उद्यमी हार नही माने कर्म करते हुए परिणाम ईश्वर के हाथों में सौप देवे यकीनन अच्छा होगा।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here