अहीर रेजिमेंट के लिए अखिलभारतर्षीय युवा यादव महासभा ने भरी हुंकार…अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक रेज़ांगला युद्ध 114 वीर अहीरों की शहादत को दीप प्रज्वलन कर याद किया गया

774

रायपुर:अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक रेज़ांगला युद्ध जिसके शौर्य से पूरी दुनिया हतप्रभ थी..सभी शूरवीरो के यादों को जीवंत रखने के लिए अखिलभारतर्षीय युवा यादव महासभा रायपुर के तत्वावधान में गोल चौक रोहिनीपुरम रायपुर में दीप प्रज्वलन व शौर्य कार्यक्रम रखा गया।जिसमे परमवीर चक्र आदरणीय मेजर शैतान सिंह जी सहित शूरवीरों में अति शूरवीर उन 114 वीर अहीरों को नमन वंदन करके उनकी शहादत को याद किया गया।

ज्ञात हो कि,18 नवम्बर,रेज़ांगला युद्ध में परमवीर चक्र आदरणीय मेजर शैतान सिंह जी के नेतृत्व में 114 वीर अहीरों ने 1962 भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर चीन के 1400 सैनिकों को मार गिराया था और रेज़ांगला चौकी को चीन के हाथों जाने से बचा लिया था। अगर वह चौकी चीन के हाथ लग जाती तो आधा लेह लद्धाख भारत के हाथों से निकल जाता।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश यादव, बिग्रेडियर प्रदीप यदु,मंजू यदु,देव यादव,सोनिया यादव,सूरज यादव व अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश यादव व नागेश यादव ने की कार्यक्रम में अभिषेक यादव,,रवि यादव,थानसिंग यादव,कमलेश यादव,खोमेश यादव ,हेमंत यादव,जय यादव,मिथलेश यादव ,ओमकार यादव,गोपाल यादव,मंतराम यादव ,सुधीर यादव,दीपक यादव,चन्द्र प्रकाश यादव,शेषनारायण यादव,पवन यादव जी व और भी सदस्यगण शामिल हुए।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here