भगत सिंह जयंती विशेष…युगों-युगों तक देशवासियों के रहेंगे प्रेरणा स्रोत

353

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोमवार को 113वीं जयंती है। उनका जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के लायलपुर जिले में बंगा में हुआ था। 23 मार्च, 1931 को उन्हें असेंबली में बम फेंकने के जुर्म में अपने साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर चढ़ा दिया था। उनके जन्मदिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें याद करते हुए प्रेरणा का अक्षुण स्रोत बताया है।

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।’

Live Cricket Live Share Market