साहित्य के लिये युवा…… *युवाओं ने बिखेरी छटा….* युवा साहित्यकारों,गायक,नर्तकों ने मचायी धूम.श्रोताओं ने ठोकी ताली,आनंद लेते रहे झूम-झूम.

2341

कोंडागांव | राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामकोट पारा कोंडागांव(छ.ग.) द्वारा शनिवार दिनांक 28 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जामकोट पारा कोंडागांव द्वारा आयोजित शिविर स्वच्छता के लिये युवा…नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी, अन्तर्गत ग्राम भीरागांव ब में “साहित्य के लिये युवा…विषय पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकप्रिय लोकगायिका श्रीमती देशवती कौशिक व्याख्याता व साहित्यकार,विशिष्ट अतिथि मशहूर गायक श्री सिद्धार्थ महाजन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर.एस.राजपूत कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. ने किया |

कार्यक्रम में मां शारदे व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्रों पर पूजा अर्चना के पश्चात आमंत्रित अतिथि साहित्यकारों व कलाकारों का स्वागत उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री हेमलता करंगा उभरती हुई गायिका व बहन सुश्री कलावती करंगा ने अरपा पैरी के धार…राजगीत से किया,जिसके बाद शेरो शायरी से मशहूर युवा एंकर श्री सूरज नेताम ने कार्यक्रम में समां बांधे रखा,श्रीमती देशवती कौशिक ने मैं आंय बस्तर जिला चो आदिवासी पीला और काव्य पाठ किया,

युवा साहित्यकार गिरिजा प्रसाद पांडे ने युवाओं पर केन्द्रित रचना से तालियां बटोरी,मशहूर गायक सिद्धार्थ महाजन ने जांवां जांवां बस्तर दखुक लाय जांवा और मया होगे रे से दर्शकों को झूमाया वन्स मोर से माहौल सराबोर हो गया,युवा डांसर योगेन्द्र कोर्राम ने झारखंडिया गाना पर जमकर नाचा और नचाया |

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने सामुहिक नाटक व सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया,जिससे जमकर तालियां व वाहवाही बटोरी,कार्यक्रम में उपस्थित युवा साहित्यकार विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में हल्बी कविता प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया | कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने सभी साहित्यकारों कलाकारों व आमंत्रित अतिथियों साथ ही ग्राम के सहयोगी युवाओं राधेश्याम नेताम,मिन्टू यादव,महादेव सोड़ी,सुनील नेताम व साथियों का शुक्रिया अता किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते है)

Live Cricket Live Share Market