नई दिल्ली,एजुकेशन डेस्क:देश भर में अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल और प्रदर्शन के बीच इंडियन आर्मी के बाद इंडियन एयरफोर्स ने भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। वहीं इंडियन एयरफोर्स (Indian Air force) की ओर से अग्निवीर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू हो रहे हैं और 5 जून तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
अधिसूचना जारी करने की तिथि: 20 जून 2022
ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की तिथि: 24 जून 2022
ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि: 24 जुलाई 2022 के बाद
प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट (पीएसएल): 1 दिसंबर 2022 से आगे
Enrolment लिस्ट: 11 दिसंबर 2022
भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के लिए अग्निवीर वायु के रूप में ऑनलाइन आवेदन 01/2022 के तहत निकाली गई हैं। वहीं चयन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से आयोजित होने वाली है। हालांकि, अभी तक रिक्ति विवरण जारी नहीं किया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें।
इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना होगा। यहां उपलब्ध भारतीय वायु सेना अग्निपथ आवेदन पत्र 2022 पर क्लिक करना होगा। आवेदन 24 जून 2022 (1000h) से 05 जुलाई 2022 (1700h) के बीच भरे जाने चाहिए।
Indian Air Force Agnipath Recruitment 2022: अग्निपथ स्कीम के लिए ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।