Real heroes…वनांचल में डॉक्टर साहब सामाजिक दूरी के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं…आपके मोबाइल की घण्टी कभी भी बज सकती है…स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अनोखी पहल…आइये देखे वीडियो…

896

राजनांदगांव:-वनांचल क्षेत्र में आपके मोबाइल की घण्टी कभी भी बज सकती है।डॉक्टर साहब आपके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कभी भी कॉल कर सकते है।जी हाँ हम बात करेंगे छुईखदान ब्लॉक के साल्हेवारा में पदस्थ डॉक्टर जय किशन महोबिया के विषय मे।मरीजो के स्वास्थ्य से लेकर कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी और सुझाव फोन के माध्यम से देते है।आसपास के अंचल के लोग अपने स्वास्थ्य के लिए पूरी सावधानी बरत रहे है।निश्चित ही डॉ.महोबिया दुर्गम क्षेत्र में मरीजो के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है।हाल ही में गांव के जरूरतमंद बैगा आदिवासियो के लिए राशन का भी व्यवस्था किये हुए थे।

 

Live Cricket Live Share Market