उत्कृष्ट शिक्षक पूनाराम यादव और सुरेश साहू राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए चयनित…आईआईटी गाँधीनगर (गुजरात) में आयोजित क्रिएटिव लर्निंग वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे

205

राजनांदगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के दो व्याख्याताओं पूनाराम यादव एवं सुरेश कुमार साहू का चयन राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आईआईटी गाँधीनगर (गुजरात) में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के लिए किया गया है। आई आई टी गाँधीनगर द्वारा आयोजित ऑनलाइन चयन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों का चयन किया गया है। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी में शिक्षकों के क्रिएटिव लर्निंग के हेतु छत्तीसगढ़ के 50 शिक्षकों का चयन किया गया है, जो गाँधीनगर में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित क्रिएटिव लर्निंग वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों व्याख्याता विगत 15 वर्षों से विज्ञान विषय के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और विषय विशेषज्ञ के रूप में विज्ञान के क्षेत्र में सतत रूप से सक्रिय हैं। इनके मार्गदर्शन में अब तक तीन छात्र छात्राएँ इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल का प्रदर्शन कर चुके हैं। उक्त दोनों व्याख्याता की इस सफलता पर राजनांदगाव जिला शिक्षा विभाग, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डोंगरगांव के अधिकारियों, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के शिक्षकों तथा जंगलपुर ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here