राज्य शिक्षक सम्मान…राजभवन रायपुर के दरबार हाल में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल के हाथों शिक्षिका मधु तिवारी सम्मानित

252

कोंडागांव:शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है ।जो बच्चों को ज्ञान व आत्मबल बढ़ाकर उन्हें नई ऊंचाइयां छूने हेतु प्रेरित करता है ।बच्चों को जीवन जीने की कला सिखा कर अपने ज्ञान से सिंचित कर मरु भूमि को उर्वरा बनाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहता है। शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर ऐसे ही राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को राजभवन रायपुर के दरबार हाल में आयोजित गरिमामय समारोह में कोंडागांव जिले की शिक्षिका मधु तिवारी प्राथमिक शाला धाकड़पारा व राजेश पांडे व्याख्याता का छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसूइया उइके मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र व 21000 की राशि प्रदान कर राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया । शिक्षिका मधु तिवारी ने अपनी सेवाएं सन 2005 में सुदूर वनांचल क्षेत्र केशकाल विकासखंड की प्राथमिक शाला सोडापारा से प्रारंभ की थी। उन्हें अपनी लगन व निष्ठा व बच्चों के प्रति सम्मान समर्पण ने इस मुकाम तक पहुंचाया । बहुमुखी प्रतिभा की धनी मधु तिवारी शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रखती है, चाहे शून्य निवेश नवाचार ,पाठ्य सहगामी क्रियाएं, पाठ्यक्रम निर्माण, प्रिंट रिच वातावरण निर्माण,बालिका शिक्षा, जेंडर समानता ,स्वच्छता , मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता, प्रभावशाली राष्ट्रीय व्यक्तित्व को लेकर बच्चों के बीच हमेशा प्रेरित करना, पर्यावरण संरक्षण ,पौधारोपण ,साक्षरता ,शाला के अधोसंरचना विकास,डिजिटल क्लास रूम,पुस्तकालय,पुस्तक लेखन , प्रशिक्षण हेतु संदर्शिका निर्माण,साहित्य के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय रही हैं। एक अच्छे मंच संचालक के रूप में भी उन्होंने कोंडागांव मान बढ़ाया है ।कोविड-19 की विषम परिस्थिति में भी बच्चों को विभिन्न नवाचारी गतिविधियों से शिक्षा से जोड़ें रखा। टी एल एम का निर्माण ,कबाड़ से जुगाड़, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना पढ़ाई तुहार द्वार, अंगना म शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ कर शासन प्रशासन द्वारा दिए गए प्रत्येक आदेश का विषम परिस्थितियों में भी पालन किया।इसके पूर्व भी उन्हें राष्ट्रीय ,राज्यस्तरीय, मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण राज्यपाल द्वारा महिला दिवस पर साहित्य शिक्षा सम्मान व विभिन्न संस्थाओं द्वाराअनेको बार सम्मानित किया जा चुका है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here