*हक और अधिकार के खातिर सड़क पर उतरे ग्राम पंचायत सचिव*….प्रदेश के पंचायत सचिवों ने वादा निभाओ रैली में दिखाई ताकत… वेतनमान बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा

1309

रायपुर:-प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने वेतनमान बढ़ोतरी व नियमितीकरण की मांग को लेकर हल्ला बोला,मंगलवार को राजधानी के बुढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदेश भर से सैकड़ों पंचायत सचिवों ने वादा निभाओ रैली में ताकत दिखाई | इस एक दिवसीय वादा निभाओ प्रदर्शन रैली में पंचायत सचिवों ने राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोला | पंचायत सचिवों ने राज्य सरकार को उनके किए गए वादे याद दिलाते हुए जमकर नारेबाजी की | इस दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गये वादों को जल्द पूरा करने की मांग की प्रदेश पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं करने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी | रैली में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी शामिल हुए |

प्रदेश सचिव संघ के श्री विश्वनाथ देवांगन ने इस रैली में जोश भरते हुए पंचायत सचिवों के हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए हुंकार भरी | उन्होेने कहा कि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात सचिवों को 5200 से 20200 रूपये वेतनमान व 2400 रूपये ग्रेड पे की मांग पूरी करना,साथ ही शासकीय करण किया जाने के साथ साथ विभागीय रिक्त पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति एवं त्रिस्तरीय क्रमोन्नति की स्वीकृति,पूर्णकालीन पेंशन की स्वीकृति की मांग पूरी किया जाना चाहिए | इस दौरान सचिव संघ बस्तर संभाग के कोंडागांव,जगदलपुर,सुकमा,बीजापुर,दंतेवाड़ा,नारायणपुर कांकेर सहित प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पंचायत सचिव शामिल हुए |

Live Cricket Live Share Market