डाक विभाग में 40,889 ग्रामीण डाक सेवकों की निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 16 फरवरी तक करें अप्लाई

678

देश भर के विभिन्न डाक विभाग के सर्किलों में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है। यह भर्ती ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के तौर पर होगी। इन खाली पदों की संख्या 40,889 है। इनमें सबसे अधिक 7,987 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। वहीं, इसके बाद दूसरी सबसे अधिक 3,167 वैकेंसी तमिलनाडु, 3,036 कर्नाटक और 2,480 आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए हैं।

उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच डाक विभाग द्वारा अप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के लिए जीडीएस अप्लीकेशन फॉर्म 2023 को डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, indiapost.gov.in पर शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को एक्टिव किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
https://indiapostgdsonline.gov.in/

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here