बाल सेना की अनोखी पहल…प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुल्लक तोड़ मुख्यमंत्री कोष में जमा किए सहायता राशि…..

379

हेमंत साहू,बालोद:-दान का महत्व बड़ो के साथ-साथ बच्चे भी समझने लग गए है।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुंदरू पारा प्राइमरी स्कूल के कक्षा चौथी पांचवी के छात्र-छात्राएँ मदद के लिए सामने आए है।बालोद जिले के कलेक्टर रानू साहू के अपील पर वैसे तो कई दानदाता आगे आए हुए है लेकिन छोटे-छोटे बच्चों की यह पहल निश्चित ही सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।कुछ दिन पहले कुंदरू पारा प्राइमरी स्कूल के केशव बंजारे सर ने अटल आवास में जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें दी थी, जिनसे बंजारे सर के विद्यार्थी ने इस संकट काल मे दान के महत्व को समझा तथा बच्चो ने अपने शिक्षक को कहा की जो गुल्लक में कुछ पैसे रखे है उन्हें दान करना चाहते है, जिसके बाद केशव बंजारे सर ने उन्हें तहसीलदार के पास ले जाकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री कोष में सहायता राशि जमा करवाये है।पूरे बालोद जिले में बच्चो की खूब प्रशंसा हो रही है।

Live Cricket Live Share Market