प्रेरणा…गांव वालों की अनूठी पहल….ऐसा गांव जहां सोशल मीडिया के माध्यम से निगरानी रखा जा रहा…पूरी आबादी को मास्क लगाकर सोसियल डिस्टेंसिंग रखने जागरूक किया जा रहा है…प्रत्येक घरो मे सेनेटाइजर का उपयोग…

770

कमलेश यादव:- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे देश मे जब लॉक डाउन लागू कर दिया गया | जिसके बाद सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शहर में कुछ लोग नियम को तोड़ते दिख जाएंगे।पुलिस को कई जगहों पर लाठीयां चलानी पड़ रही है। वहीं गांव के लोग, इस बन्द को सफल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करते नजर आ रहे है।आपको लिए चलते हैं छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के वनांचल में दो पहाड़ियों के बीच सुरम्य वादियों में बसे ग्राम पंचायत चौड़ंग जहाँ पर ग्रामीणों ने बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया है। बाहरी सीमा में अस्थाई बैरियर लगाया गया है जहां आवश्यक होने पर अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है,लोगों की आवाजाही को परिवार के पहुंच से नियंत्रित किया गया है। बाहर कमाने गए लोग यदि वापस गांव आ रहे हैं तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा किया गया व्हाट्सअप ग्रुप का निर्माण
ग्राम पंचायत के पढ़े लिखे नवयुवकों द्वारा सोशल मीडिया का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है,पूरे गांव के लोग मिलकर व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिससे किसी भी प्रकार की सूचना तुरन्त ही एक दूसरे को साझा किया जा रहा है। ग्रुप के माध्यम से ही खाने-कमाने के लिए गए ग्रामीणों का मॉनीटिरिंग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के जुझारू ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग लॉक डाउन में किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत के सभी लोगों को मास्क लगाने व सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश दी जा रही है | कोर कमेटी के साथ में क्षेत्र के जनपद प्रतिनिधी श्री रामलाल सलाम भी प्रतिदिन निगरानी में लगे हैं | पंचायत की जनसंख्या लगभग 949 है और पूरी आबादी को मास्क लगाकर घर से निकलने के लिए यहां की सिलाई सेंटर की युवतियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहयोग व जागरूक करने जिम्मा उठा रखा है। गांव में ही सिलाई समूह की युवतियों, द्वारा मास्क यथायशक्ति बनाया व लोगों को जागरूक कर समझाया जा रहा है ताकि पंचायत के सभी लोगो को मास्क उपलब्ध हो सके व सभी सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें |

किरानों की दुकानों में सोसियल डिस्टेंसिंग चार्ट व सेनेटाइजर से हाथ धोकर सामाग्री लेने का निर्धारण कर लिया गया है | गांव से बाहर कमाने गये लोगों को घर आने पर सेल्फ आइसोलेशन में रखने के लिये युवा पंचगण व कोर कमेटी लगे हुए हैं |

प्रत्येक घर मे सेनेटाइजर का उपयोग
सभी घरों में सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है। जिसके लिये बकायदा डोर टू डोर जाकर जनपद सदस्य व कोरकमेटी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है |बाहर से जाने वाले व्यक्तियों को पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है | गांव के लोगों के लिये शासन के निर्देश पर दो क्विंटल चांवल,दाल,आलू,प्याज नमक,मिर्च,हल्दी आदि आवश्यक सामाग्री ग्राम पंचायत में स्टॉक किये गये हैं | एवँ सभी कार्य प्रोटोकॉल के दायरे में किये जा रहे हैं |

क्षेत्र के जनपद प्रतिनिधी श्री रामलाल सलाम,ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मंगतीन नेताम,पंच श्री गणेश सलाम ,रोजगार सहायक प्रेमबती नेताम,सेल्समेन अमरू कोर्राम,ग्राम पटेल श्री डोकेराम नेताम,मंदिर पुजारी श्री सुगधर गावड़े,पंचायत के अंशकालीन भृत्य श्री फूलसिंह नेताम,ग्राम पंचायत सचिव व उनकी प्रशासकीय टीम के साथ सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि कोरोना वायरस को पंचायत क्षेत्र में आने नही देंगे।

Live Cricket Live Share Market