दिव्यांग क्रिकेटर्स का अद्भुत प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ टीम बनी उपविजेता

30

गोपी : कर्नाटक के बेंगलुरु में *मित्रा ट्रस्टी* के द्वारा आयोजित **CDT ट्रिंगलोर सीरीज दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट** (14-15 दिसंबर 2024) में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में तीन राज्यों – **कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा** की टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबला कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए **15 ओवर में 160 रन** बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने **8 विकेट खोकर 120 रन** बनाए। फाइनल में धनंजय यादव ने 53 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें **बेस्ट बैट्समैन और मेन ऑफ द सीरीज** का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में **लकी सोनी** को **मैन ऑफ द मैच** चुना गया।

**टीम
छत्तीसगढ़ की इस सफलता का श्रेय कोच **सुमित सिंह** को दिया जा रहा है, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया। टीम को सक्षम संस्था का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए सक्षम के प्रांत अध्यक्ष **श्री रामजी रजवाड़े**, जिला सचिव **श्री अविनाश चटर्जी**, और कार्यालय प्रमुख **श्री सतीश रजवाड़े** ने टीम को बधाई दी।

**छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ी:**
धनंजय यादव (कप्तान), लकी सोनी (उपकप्तान), केशव चौहान, दिलदार, विकास चौहान, मनोज साहू, अशोक पटेल, बजरंग पटेल, संदीप कुमार, सुरेंद्र साहू, नारायण, राकेश कुमार आदि।

यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि दिव्यांग क्रिकेटर्स के अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय का उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। छत्तीसगढ़ की टीम की इस उपलब्धि ने राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here