नगर के कलाकार श्यामशंकर का नया एलबम ,जीत रहा लोगो का दिल

465

कूरुद:- कूरुद नगर के उभरते हुए कलाकार श्यामशंकर चन्द्राकर का नया छत्तीसगढ़ी एलबम पिछले दिनों रिलीज हुआ।जय-जोहार मीडिया के बैनर तले बने इस मनमोहक और सादगी से भरपूर एलबम में एक बार फिर अभिनेता श्याम जी ने अपने हँसमुख अंदाज,दीवानगी से भरपूर अभिनय और चुलबुले रंगरूप से सबको मनमोहित कर दिया है।इस बार वे नई अभिनेत्री अंजली ठाकुर के साथ नजर आए है,इस कर्णप्रिय गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है छत्तीसगढ़ के जाने-माने गायक सुनील सोनी और नई युवा प्रतिभा चंपा निषाद ने।संगीतकार के रूप में खुद सुनील सोनी जी ने इसे मनमोहक और सुरीले धुनों से पिरोया है।इसी तरह गीतकार चमेश्वर गोस्वामी , नृत्य परिकल्पक नितेश लहरी और छायांकन अरविंद सोनवानी का रहा है। वंही गीत का निर्देशन और सम्पादन ओमप्रकाश चन्द्राकर ने एवं एलबम का निर्माण निर्माण अनुपमा चन्द्राकर जय जोहार मीडिया द्वारा हुआ है।इसके अलावा गीत निर्माण मनोज साहू,स्वर सिंगार लोककला मंच ,वेषभूषा आकाश देवांगन बाजार रत्नाबाँधा रोड़ धमतरी,स्थल सहयोग सलमान गोस्वामी,लोमस गोस्वामी,विशेष आभार प्रकाश गिरी गोस्वामी एवं समस्त ग्रामवासी तरीघाट पाटन का रहा है।

रिलीज के पहले दिन से ही पसंद किए जा रहे इस एल्बम में श्यामशंकर जी ने युवा दिलों को फिर से जीत लिया है।इस साल के शुरू में उनके एलबम “सुरता” ने अब तक मिलियन तक यूट्यूब में दर्शकों को बांधे रखा है,तो वंही उनके दूसरे एलबम “संगी रे” ने भी सफलता के झंडे गाड़े थे।चर्चा करते हुए श्याम शंकर ने कहा कि कूरुद नगर में प्रतिभाओ की कमी नही है,बस उन्हे सही मंच और सहयोग की जरूरत है।इसी तरह हमारे ग्रामीण अंचल में भी कलाकारों को संवारने और आगे बढाने के लिये शासन-प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।मेरे पहले और दूसरे एलबम में जो प्यार और सम्मान दर्शकों का मिला उसके लिये सभी का शुक्र अदा करता हु,साथ ही सभी को मेरा यही सन्देश है कि मेरे इस नए एलबम “अंग्रेजी म लव” को जरूर देखें, यह पूरी तरह से मनोरंजक और दिलो को छू लेने वाले गीतो से सजी है।उम्मीद करता हु कि यह आपको यह जरूर पसंद आएगी।इसे छत्तीसगढ़ के खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।जय-जोहार मीडिया के सहयोग से बने इस एल्बम में प्रेम, मिलन और समरसता को दिखाया गया है।छत्तीसगढ़ के जाने माने सिंगर और संगीतकार सुनील सोनी ने इसे अपनी आवाज के जादू से मनमोहक बना दिया ह।इसी तरह छत्तीसगढ़ के जाने-माने गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने मनमोहक अंदाज में गीतों को लिखकर एक उत्कृष्ट गीतकार के रूप में अपनी कला सिद्ध की है।अतः सभी से यही गुजारिश है,कि आप इस वीडियो एलबम को जरूर देखें।

Live Cricket Live Share Market