
छत्तीसगढ़ का वर्चुअल मैराथन अमेरिका तक पहुंचा…उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) का वर्चुअल मैराथन दिलों को जोड़ने वाला
रायपुर:-छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू दिल मे लिए उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के प्रेसीडेंट श्री गणेश कर अपने टीम के सदस्यों के साथ अमेरिका में वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया ।ज्ञात हो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में छत्तीसगढ़ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई।जिसकी गूंज विदेशो में रहने वाले छत्तीसगढ़ NRI तक पहुंची है। प्रेसीडेंट गणेश कर ने सत्यदर्शन लाइव को बताया कि लोगो को जोड़ने के लिए इस प्रकार के आयोजन अधिक आयोजित किए जाने चाहिए।और उन्होंने इस महामारी के दौरान 2 साल पूरे करने और इस कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है।
उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन पूरे वैश्विक मंच पर सराहनीय कार्य कर रहा है।हाल ही में जब छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस था ,अमेरिका में भी यह कार्यक्रम पूरे धूम धाम से मनाया गया।भारतीयों में कुछ तो बात है जो हजारो किमी में भी एक दूसरे को जोड़ कर रखती है।शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे वो तमाम मुद्दों के ऊपर NACHA कार्य कर रही है।
डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कहा था”ऐ मेरे पढ़े हुए लोगो,जब पढ़ लिखकर कुछ बन जाओ,तो कुछ पैसा बुद्धि ज्ञान हुनर समय,उस समाज को दे देना जिस समाज से तुम आये हो”।उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन का भी यही उद्देश्य है देशवासियों के सर्वागींण विकास में सहभागी बनकर देश के नाम को पूरी दुनियां में रोशन करने की।