कमलेश यादव,रायपुर:नामुमकिन को भी मुमकिन, विश्वास किया करता है ये चन्द लाइने एक माँ के संघर्ष को दर्शाती है। कुछ दिनो पहले बिलासपुर की रहने वाली श्रीमती तरुणी सारथी की 16 वर्षीय बिटिया दामिनी सारथी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमे चेहरे में काफी गम्भीर चोट आई थी सिंगल मदर होने से तरुणी के मांथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी। इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुची भूपेश सरकार ने माँ के दर्द को देखते हुए सम्बन्धित हॉस्पिटल को बिटिया के निःशुल्क इलाज के लिए निर्देशित किया हैं।
तरुणी सारथी ने अपनी आपबीती को शब्दों के माध्यम से कुछ इस तरह बयां कर रही हैं मैं वह वक्त नहीं भूल सकती,जब बिटिया दामिनी का एक्सीडेंट वाली खबर मिली।मेरी जिंदगी में चारों ओर अंधेरा नजर आ रहा था ऐसे मुश्किल वक्त में मुझे उन लोगों से हौसला मिला जो कॉल करके मेरी हिम्मत बढ़ाते रहें। बिटिया के इलाज के लिए सोशल मीडिया में भी मुहिम शुरू किया गया था जिसके परिणामस्वरूप बिलासपुर क्षेत्र के IG दीपांशु काबरा जी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है
तरुणी सारथी ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी आंखे नम हो गईं थी। जब जिंदगी में कोई साथ न दे और समाज के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता यदि सरकार को हो,तो इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती हैं।सीएम भूपेश बघेल के प्रयास से बिटिया दामिनी की जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण जाग गई है।पैसे की कमी के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा था।
बिटिया दामिनी सारथी के इलाज के लिए सत्यदर्शनलाइव वेब चैनल ने भी आम लोगो से मदद की अपील करते हुए प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था।
बिटिया दामिनी को मदद की दरकार…बिलासपुर IG दीपांशु काबरा भी बिटिया की मदद के लिए आगे आए है…