बिटिया दामिनी को मदद की दरकार…बिलासपुर IG दीपांशु काबरा भी बिटिया की मदद के लिए आगे आए है…

कमलेश यादव:जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था,एक दिन अचानक खबर मिली 16 वर्षीय बिटिया दामिनी सारथी का एक्सीडेंट हो गया है।जैसे सब कुछ समाप्त हो गया हो।श्रीमती तरुणी सारथी की कहानी काफी दर्द भरा है।छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में रहने वाली तरुणी सारथी अपने बेटी के इलाज के लिए काफी संघर्ष कर रही है।20 जून को कभी नही भुलाया जा सकता जब बिटिया दामिनी का एक्सीडेंट वाली खबर मिली।अभी वर्तमान में बिटिया VAGUS हॉस्पिटल इमलीपारा बिलासपुर में डॉक्टर ब्रजेश पटेल के संरक्षण में इलाज चल रहा है।

यह एक्सीडेंट से बिटिया के चेहरे में काफी गहरा जख्म हुआ है।प्लास्टिक सर्जरी की भी आवश्यकता है।बहरहाल राजभवन रायपुर से 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति हुआ है। तकलीफ को देखते हुए बिलासपुर क्षेत्र के IG दीपांशु काबरा सर ने 30 हजार रुपये की सहयोग राशि उपलब्ध करवाए है।जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी मदद का आश्वासन दिया गया है।

बिटिया के आपरेशन के लिए अभी और पैसे की आवश्यकता है।ईश्वर भी परोपकार का मौका कभी कभी देता है बिटिया के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाए।आप सभी ने कोरोना संकट के समय जरूरतमन्दों को भरपूर सहयोग दिया है।आज फिर से हमे जीवनदायिनी यज्ञ में शामिल होने का मौका मिला है सो जैसा भी जितना भी हो,मदद जरूर करे।सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता से भी विनम्र अपील है।

सहयोग के लिए indian bank(taruni sarthi)खाता क्रमांक 6098298849 ifsc code IDIB000B095 में जमा करके रशीद या स्क्रीनशॉट 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं।बिटिया के विषय मे अधिक जानकारी अस्पताल के नम्बर 07752-400100 में सम्पर्क किया जा सकता है।

बिटिया के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो की एक कड़ी बनाकर सहयोग किया जा सकता है।इंसानियत का धर्म सबसे ऊपर है यही हमे मानव होने का परिचय कराता है।सत्यदर्शनलाइव चैनल भी सभी आमजनों से अपील करता है कि बिटिया के इलाज में सहभागी बनकर मदद का हाथ आगे बढ़ाए।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles