
छात्र युवा मंच ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया…
राजनांदगांव:छात्रों के हित मे कार्य करने वाली अग्रणी संस्था “छात्र युवा मंच” मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर रही है।ज्ञात हो कि 10 वी एवं 12 वी का परीक्षा परिणाम अभी आया है।जिसमे कक्षा दसवीं सिंघोला स्कूल-जशवंत साहू/लाला राम साहू 92.1%, टेमेश्वरी साहू/नुमेश्वर साहू (नरेंद्र साहू) 92%, संजना साहू/खुशराम साहू 90.6%,कक्षा बारहवीं-एवन साहू/संतोष साहू 77.05%,धारणी साहू/गौतम साहू 77%, देवानंद साहू/दामेन्द साहू 76.8% ,श्री गुरु नानक हाई स्कूल राजनांदगांव- तानुज रुचंदानी/महेश रुचंदानी 85.66% छात्र युवा मंच के सदस्य सभी विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र युवा मंच के विभाग अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार साहू व टीम-उपसररपंच मोती लाल साहू,शैलेन्द्र साहू,हरिश साहू, प्रकाश साहू, बहादुर साहू,जय साहू,उमेन्द्र साहू,जागेश्वर साहू, टिकेश्वर साहू, हेमंत ठाकुर,हुमेश विश्वकर्मा,अनिल साहू उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किये है।