
सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने की बैठक
रायपुर:दिनांक 4 अगस्त 2021को लिपिक तहसील संघ की बैठक हुई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय सिंह,जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनी ,पूर्व प्रांतीय महामंत्री श्री बी.पी तिवारी, श्री आर۔बी साहू ,अध्यक्ष तहसील संघ अभनपुर बीरेंद्र कुमार साहू ,सचिव तहसील संघ अभनपुर श्री महेश कुमार साहू ,श्री सतीश कुमार वर्मा,श्री यादु राम साहू,श्री आर बी साहू आदि सभी लिपिक भाई मौजूद थे और नए लिपिक साथी जो पदोन्नत होके आए हैं उनका भी स्वागत किया गया, इस दौरान लिपिकों की वेतन विसंगति और महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इन मांगों के संबंध में 11 अगस्त को अभनपुर तहसीलदार के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा