युवाओ की अनोखी टीम…चिड़ियों के लिए पानी और दाना…गांव के अनेकों पेड़ों पर,घरों में ,कलश में पानी और नादी में चावल (दाना) डाल कर बांधा गया जिससे की चिड़ियों को अमृत तुल्य पानी मिल सके…

राजनांदगांव:भोर होते ही चिड़ियों की चहचहाहट से आस पास के वातावरण में लयबद्ध शांति की अनुभूति होती है।चिड़ियों का भी अपना विचित्र और अनोखी संसार है।रंग बिरंगे चिड़ियां हमारे आंखों को शुकुन देती है साथ ही जिंदगी जीने के लिए शिक्षा भी दे जाती है,निरन्तर प्रयास करने के लिए।भीषण गर्मी में पंक्षीयो को भी पानी और दाना की जरूरत होती है क्यो न हम सब मिलकर घर के दरवाजे में,गार्डन में,पेड़ो पर पानी और दाना रखे।ऐसा ही एक मुहिम की शुरुआत की गई ग्राम सिंघोला के नवाचारी युवक जितेंद्र कुमार साहू और ईश साहू अनिल साहू प्रकाश साहू जागेश्वर साहू योशित साहू डुमेन साहू बहादुर साहू के युवा टीम ने।

ग्राम सिंघोला के अनेकों पेड़ों पर व घरों में कलश में पानी और नादी में चावल (दाना) डाल कर पेड़ो पर व घरों में बांधा गया जिससे की चिड़ियों को अमृत तुल्य पानी मिल सके। मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी पानी मांग कर पी लेता है,लेकिन मुक पशु पक्षीयों को प्यास में तड़पना पड़ता है और कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है।अतः आप सब से ‌निवेदन👏है कि मिट्टी के बर्तन में पानी, एक प्लेट में दाना ,गर्मी में चिड़ियों को दे थोड़ी सी छांव और प्यार दे.ये पेड़ ये पत्ते में शाखें भी परेशान हो जाएं अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles