
बच्चों की दुनिया…कोरोना जागरूकता में प्रोजेक्ट रिपार्ट…क्लास 2 की छात्रा कल्पना यादव…आइये देखे वीडियो…
लॉकडाउन में एक कदम रचनात्मकता की ओर क्लास 2 की बिटिया कल्पना यादव पिता विनोद यादव ने कोरोना वायरस और उससे जुड़ी जागरूकता के विषय मे शानदार प्रोजेक्ट तैयार की है।ज्ञात हो बिटिया अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली में पढ़ाई करती है।प्रोजेक्ट में बताया गया है कि कैसे हैंडवाश करने की जरूरत है,सोशल डिस्टेंसिंग में कितनी दूरी में रहते है और हमारे कोरोना वारियर्स डॉक्टर जो दिन रात लोगो की सेवा में लगे हुए है,सभी के सम्मान में हमे तालियों से स्वागत करनी है।