
उड़ान…अंडर -14 आयु वर्ग में संतोष साहू राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन राज्य स्तरीय मिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश मुरारका, रायपुर पश्चिम के विधायक एवं ससदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय उपस्थित थे जिसमे प्रदेश भर के 100 तीरंदाज शामिल हुये जिसमे अंडर – 14 आयु वर्ग राजनांदगांव से संतोष साहू,रोशन चौरसिया,गगन साहू ने भाग लिया जिसमे संतोष साहू पिता डोमन लाल साहू हल्दी निवासी ने 493 अंक बनाकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। ये खिलाडी रक्षित आरक्षित केंद्र पुलिस लाइन मैदान में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ठाकुर साहब तथा लाइन इंचार्ज श्री भूपेंद्र गुप्ता जी के विशेष योगदान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । ये खिलाडी 10 से 12 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय 𝙽𝚃𝙿𝙲 मिनी सब जूनियर नेशनल आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा में हिस्सा लेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर कोच हीरु साहू, अजेंद्र ताड़ेकर में बधाई दी है ।