*स्टे ऐट होम: सचिन तेंडुलकर ने आंखों पर पट्टी बांधकर बैट पर गेंद को उछाला,ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युवराज सिंह मैं तुम्हें थोड़े टि्वस्ट के साथ वापस चैलेंज दे रहा हूं।’ इसके अलावा मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें…*

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के प्रतिद्वंद्वी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि सचिन को कभी चैलेंज नहीं करना चाहिए नहीं तो हमेशा मुंह की खानी पड़ती है। सचिन के साथ सालों तक क्रिकेट खेले युवराज सिंह ने शायद यह गलती कर दी और मास्टर ब्लास्टर ने उनके इस चैलेंज को पूरा कर अब उन्हें उल्टा चैलेंज किया है।

युवराज सिंह ने स्टे ऐट होम मुहिम को और मजबूत करने के लिए सचिन को यह चैलेंज दिया था कि वह घर पर रहते हुए अपने बैट के बाहरी किनारे पर बॉल का लगातार उछालकर दिखाएं। लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने इसे टास्क को अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बखूबी पूरा किया है।

अपने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सचिन ने लिखा, ‘युवराज सिंह मैं तुम्हें थोड़े टि्वस्ट के साथ वापस चैलेंज दे रहा हूं।’ इसके अलावा मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।’

उन्होंने युवराज को अब यही टास्क दोबारा करने को कहा है, जिसमें उन्हें भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैट के बाहरी किनारे से बॉल का लगातार उछालना होगा। अब युवराज को सचिन का यह चैलेंज देखकर पसीना आना तय है। फैन्स भी अपने हीरो की यह हीरोगिरी देखकर हैरान हैं। हालांकि इस वीडियो में एक ट्विस्ट है, जिसे सचिन ने बाद में बताया है।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है और ऐसे में भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित करने के मकसद से इस मुहिम की शुरुआत की है। इस वीडियो के अंत में सचिन ने मुस्कुराते हुए बताया कि भले उनकी आंखों पर यह काली पट्टी बंधी थी लेकिन वह पट्टी पारदर्शी कपड़े की थी, जिससे उन्हें सबकुछ साफ-साफ दिख रहा था।

युवराज ने अपना यह चैलेंज सचिन के अलावा रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को दिया था। अभी युवी को उनके रिप्लाई का इंतजार है। वैसे भज्जी ने उनके चैलेंज को गुरुवार को ही स्वीकार कर लिया था लेकिन उन्होंने अभी तक इस टास्क का वीडियो पोस्ट नहीं किया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles