CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 242 पदों पर होगी भर्ती

508

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 यानी छत्तीसगढ़ पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ पीसीएस 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 को होगी. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है. पीसीएस का फॉर्म भरने के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in जाना होगा.

छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए योग्यता
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2023 के लिए फॉर्म भरना है तो किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 28/40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा पद के अनुसार भिन्न-भिन्न है. उम्र की गणना एक जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी.

आवेदन शुरू- 1 दिसंबर 2023लास्ट डेट-30 दिसंबर 2023फॉर्म में करेक्शन की डेट-31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक (फ्री). इसके बाद 2 और 3 जनवरी को 500 रुपये फीस देकर करेक्शन किया जा सकेगा.पीसीएस प्रीलिम्स की डेट-11 फरवरी 2024मेन्स एग्जाम की डेट-13 से 16 जून 2024

आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन फ्री है.

कितने पदों पर होगी भर्ती ?
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के जरिए कुल 242 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा एसडीएम समान्य प्रशासन विभाग यानी एसडीएम की 16 वैकेंसी है.

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here