चिलचिलाती धूप में खेतों में काम कर रहे किसानों के सपनों का दूसरा नाम हैं दलेश्वर साहू, जिन्होंने लोक मड़ई के जरिए छत्तीसगढ़ की लोक कला को नई ऊंचाई प्रदान की हैं

382

कमलेश यादव : वैसे तो छत्तीसगढ़ की धरती ने कई रत्नों को जन्म दिया है, लेकिन उन्हीं रत्नों में से एक हैं साधारण परिवार में जन्मे श्री दलेश्वर साहू जी जिन्होंने अपने काम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के दिलों में उत्कृष्ट जगह बनाई है।श्री दलेश्वर साहू जी एक किसान परिवार से हैं और लगातार दो बार अपने क्षेत्र से विधायक रहे हैं।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जमीनी स्तर पर कई सकारात्मक कार्य किये हैं।  किसानों के हित के लिए हमेशा आगे खड़े रहने वाले साहू जी ने लोक मड़ई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोककला को एक नई ऊंचाई प्रदान की हैं।

ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े दलेश्वर साहू ने किसान कांग्रेस की राजनीति करते हुए विधायक तक का सफर तय किया है। दलेश्वर साहू किसान कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष रहने के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्य व सदस्य किसान एवं खेत मजदूर विभाग ग्रामीण संगठन रहे हैं। लोककला से भी दलेश्वर साहू का काफी लगाव रहा है। वे लोक मड़ई उत्सव समिति के सदस्य रहें हैं।

सत्यदर्शन लाइव को उन्होंने बताया कि हर किसी के जीवन में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमें यह जानने और समझने को मिलता है कि हमें आगे का रास्ता कैसे तय करना है।प्रेरणा के ऐसे स्रोत हमारे पूज्य माता-पिता और शिक्षकों द्वारा दी गई सीख हैं।हरेक परिस्थितियों में यदि आप किसी के दर्द को महसूस कर सकते हैं तो यकीन मानिए आप इंसानियत की राह पर हैं।दुसरो के बारे में भला सोचने से ईश्वर भी मार्ग प्रशस्त करता हैं।

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का परिचय
दलेश्वर साहू 1994 से 1996 तक जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस ग्रामीण रहे। वे सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक एवं लोक लेखा प्रकोष्ठ रहे। दलेश्वर साहू सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के अलावा सदस्य राजीव गांधी पंचायती राज संगठन रहे। 2003 में दलेश्वर साहू सदस्य किसान एवं खेत मजदूर विभाग ग्रामीण संगठन, सदस्य लोक मड़ई उत्सव समिति, जिला एवं ब्लाक गतिविधि में गतिशील भूमिका विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक कला के संवर्धन हेतु कार्य, लोक मड़ई पत्रिका में सहयोग किया। दलेश्वर साहू सदस्य जिला पंचायत राजनंदगांव भी रहे।

2013 में पहली बार विधानसभा हेतु निर्वाचित होकर विधायक चुने गए। 2018 में दूसरी बार दलेश्वर साहू विधायक निर्वाचित हुए। 2014 से 15 तक वे सदस्य नियम समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2016-17 में वे सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधित समिति, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयको तथा संकल्पो संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2017–2018 में सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2018-19 में वे प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2019–20 में वे सदस्य विशेषाधिकार समिति, आचरण समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2020–21 में वे सभापति प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा, सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति,लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।

तपती धूप में खेत खलिहान में कार्य करने वाले हजारो लाखो कृषक के सपनों का नाम है दलेश्वर साहू। एक किसान से जननेता तक का सफर तय करने वाले दलेश्वर साहू जी निश्चित रूप से सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।सादा और उच्च विचार का जीवन जीने वाले साहू जी कहते हैं कि भगवान ने मुझे किसी न किसी उद्देश्य के लिए यहां भेजा है, तो क्यों नहीं?  मैं जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहूं.  सत्यदर्शन लाइव ऐसे व्यक्तित्व की कार्यो की प्रशंसा करता है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here