साप्ताहिक ध्यान शिविर…जीवन के हर पल को खुशी से जीने के लिए ध्यान बहुत जरूरी है

393

*ध्यान से तन-मन को संवार रहे हैं, शहर के लोग!*
_स्वामी रणजीत साहेब, जमुई (बिहार) और संत श्री यतींद्र साहेब नागपुर (महाराष्ट्र) के मार्गदर्शन में हो रहा है, ध्यान-शिविर_

भिलाई | शहर के नेहरू नगर स्थित निर्मल ज्ञान मंदिर में आयोजित साप्ताहिक ध्यान शिविर का आयोजन विगत दो अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह सिलसिला रविवार 8 अक्टूबर तक चलता रहेग प्रतिदिन दो सत्रों में कार्यक्रम होता है। पहली सभा सुबह 7:00 बजे शुरू होती है, जिसमें आधे घंटे योग के बाद 7:30 से 8:30 तक ध्यान संबंधी मार्गदर्शन और फिर अलग-अलग ध्यान के प्रयोग कराए जाते हैं। तत्पश्चात स्वल्पाहार के विश्राम के बाद सुबह 9:00 से डेढ़ घंटे तक पहले भजन और फिर ध्यान विषयक सत्संग का आयोजन रोज हो रहा है। दूसरी सभा दोपहर बाद ढाई बजे से शुरू हो जाती है जिसमें सद्गुरु कबीर साहेब एवं अन्य संतों के विचारों पर आधारित धर्म और आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया जाता है और फिर 4:30 बजे से 5:30 तक ध्यान की गहराइयों में गोता लगाया जाता है। मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी श्री आत्माराम साहू ने बताया कि इस ध्यान-शिविर में भागीदारी बिल्कुल निशुल्क है। निर्मल ज्ञान मंदिर में आकर अपना फ्री में पंजीयन कर सकते हैं और कोई भी ध्यान शिविर में भाग लेकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को गति देते हुए सुखद एवं मंगलमय जीवन की ध्यानपूर्ण जीवन शैली सीख सकता है। कबीर आश्रम करहीभदर (बालोद) से आए संत श्री देवेंद्र साहेब जी और संत श्री दिनेंद्र साहेब जी इस शिविर में अपनी अतुलनीय उपस्थिति और सेवा से सबको मंत्र मुक्त किए हुए हैं।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here