महिला मैकेनिक ऑन कॉल सर्विस…सिर्फ एक फोन करने पर महिलाएं दोपहिया वाहन सुधारने के लिए घर तक पहुंचेंगी

409

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में लगा हुआ है. पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी मैकेनिक का काम कर रही हैं. अब वे घर-घर जाकर गाड़ी की सर्विस और रिपेयरिंग का काम करेंगी. इंदौर में महिला मैकेनिक ऑन कॉल की शुरुआत की गई है. आपकी गाड़ी खराब हो गई या आप उसकी सर्विसिंग कराना चाहते हैं तो, एक कॉल पर महिला मैकेनिक आपके घर पहुंच जाएंगी. महिला गैरेज यांत्रिका ने यह पहल करते हुए 10 महिला मैकेनिकों को तैयार किया है.

इस सेवा को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है. इसी अनूठी पहल के तहत महिला मैकेनिक ऑन कॉल सेवा की शुरुआत की गई है.यानी इंदौर में अब महिलाओं को अपने दोपहिया वाहन की सर्विस कराने या सुधरवाने के लिए सिर्फ एक कॉल करने की जरूरत है. कुछ देर में ही महिला मैकेनिक गाड़ी सुधारने के लिए घर तक पहुंचेंगी.

सिर्फ एक कॉल पर महिला मैकेनिक पहुंचेंगी आपके घर
शहरों में बहुत सारी कामकाजी महिलाएं अकेली रहती हैं, साथ ही हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियां भी अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए गैराज तक जाने में हिचकिचाहट महसूस करती हैं. क्योंकि गैराज में पुरुष मैकेनिक ही मिलते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. वे बेहिचक महिला मैकेनिकों को अपने घर बुलाकर टू-व्हीलर ठीक करवा सकती हैं. साथ ही कहीं अचानक गाड़ी खराब होने पर महिला मैकेनिकों को कॉल कर सकती हैं. इस सुविधा के लिए एक नंबर जारी किया गया है. यह सुविधा सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक रहेगी.

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here