आयुर्वेद विभाग बिलासपुर में भर्ती

124

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बिलासपुर ( छग ) में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया है। रिक्तियों की विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-

भर्ती संगठन का नाम – जिला आयुर्वेद अधिकारी बिलासपुर छग
कुल रिक्तियों की संख्या – 04 पद
पदों का विवरण – महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( दाई ), भृत्य, चौकीदार ( केवल पुरुष ), औषधालय सेवक
आवेदन मोड – पंजीकृत डाक से
नौकरी स्थान -बिलासपुर छग.
ऑफिसियल साइट – https://bilaspur.gov.in/

पदनाम संख्या
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( दाई ) 01 पद अनारक्षित
भृत्य 01 पद अनारक्षित
चौकीदार केवल पुरुष 01 पद अनारक्षित
औषधालय सेवक 01 पद अनारक्षित
कुल 04 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 01 वर्ष का प्रशिक्षण उत्तीर्ण
बाकि पदों के लिए 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
आयु – सीमा || Age :-
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
पोस्ट जारी होने तिथि : 27 May 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 27/05/2023
आवेदन की अंतिम तिथि : 28/06/2023
माध्यम : Offline
Merit List : Notified

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-
08वी की अंकसूची
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ?
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन 28 जून 2023 सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी नूतन कॉलोनी बिलासपुर में प्रेषित कर सकते है।

आवेदन फॉर्म विज्ञापन में संलग्न है।
वेतनमान || Salary :-
Minimum: 15,600/-
Maximum: 56,900/-

विभागीय वेबसाइट :-   bilaspur.gov.in

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here