रायपुर : क्रिएटिव विजन के युटुब चैनल में रिलीज हुए छत्तीसगढ़ी गीत सोन के नथनी गीत सुपर डुपर हिट हुआ जिसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और ये गीत लगातार अपना कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी इस गीत को देखा जा रहा है और श्रोता,दर्शक बहुत ज्यादा अपना कमेंट कर रहे हैं इस गीत के गीतकार व कोरियोग्राफर चंदनदीप हैं निर्माता दिग्विजय वर्मा ने बताया कि इस गीत में पति पत्नी का प्यार व गुस्सा दोनों दिखाया गया है एक साधारण घर में जो पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती है उसे गीत के माध्यम से दिखाया गया है, गायक डिमान सेन व नवोदित गायिका कंचन जोशी ने इस गीत को बहुत सुंदर ढंग से गाया है, वहीं इस गीत के नायक जित्तु साहू दुलरवा व शालिनी विश्वकर्मा दोनों ने अभिनय में अपनी बखूबी भूमिका निभाई है और अभिनय में कहीं भी किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा है, कैमरा में कमाल किया है तामेश्वर देव ने… इंस्टाग्राम,फेसबुक, रील हर जगह हर चैनल हर अखबार में छाया हुआ यह गीत 2023 का अब तक का सबसे सुपरहिट गीत है और ये गीत कई बड़ी फिल्मों व गायकों के गीतों को पछाड़ दिया है इस गाने में मिट्टी की खुशबू है छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायरेक्टर सतीश जैन ने भी इस गीत को बहुत सराहा है और कहा है कि इस गाने को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, ऐसी ही हर दर्शक की प्रतिक्रिया है.. छत्तीसगढ़ी एल्बम इंडस्ट्री में यह गाना वाकई में मील का पत्थर साबित हुआ है 29 मई को इस गीत के 50 मिलियन होने के शुभ अवसर पर कलाकारों व पत्रकारों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन गढ़ कलेवा संस्कृति विभाग के परिसर पर किया गया, जहां छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री एल्बम व पत्रकारिता जगत के कई हस्तियां शामिल हुई और सभी ने इस गीत की बहुत बहुत प्रशंसा की, इस गीत के निर्माता-निर्देशक क्रिएटिव विजन के संस्थापक दिग्विजय वर्मा जी ने बताया कि मैं और मेरी पूरी टीम लगातार लोक गीत के क्षेत्र में अनवरत रूप से काम कर रहे हैं और करते रहेंगे… सोन के नथनी टीम के सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रख्यात निर्माता निर्देशक सतीश जैन और प्रख्यात गायक संगीतकार पद्मश्री श्री मदन चौहान जी उपस्थित थे जिन्होंने सभी कलाकारों की बहुत ज्यादा प्रशंसा की और सभी कलाकारों का सम्मान भी किया इस अवसर पर केक काटकर सोन के नथनी टीम को बधाई भी दी गई, क्रिएटिव विजन के निर्देशक दिग्विजय वर्मा की ओर से गीतकार व साहित्यकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने आभार प्रदर्शन किया बेहतरीन संचालन दुर्गेश तिवारी ने किया।
Live Cricket
Live Share Market