रायपुर : भारतीय संस्कृति ऐसा है जो संपूर्ण वातावरण को उत्साह,उमंग और आनंद से भर देता है।बुंदितपटनासिलपा इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स अंडर फैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा थाईलैंड के अन्तर्गत आयोजित महा कुंभाभिषेकम महोत्सव जो श्री महा आदिपराशक्ति भगवती देवी मंदिर थाईलैंड में हो रहा है।इस गरिमामय कार्यक्रम की शोभा छत्तीसगढ़ के दो युवा कलाकारो द्वारा बढ़ाई गई जिसमें गरियाबंद जिले के छोटे से गांव रसेला निवासी श्री आसिफ हुसैन एवं उनके सहपाठी श्री राजेंद्र कुमार आमंत्रित है और प्रस्तुति दे रहे है।दोनो की पढ़ाई इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हो रही है।
गौरतलब है कि दोनों युवा कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।ऐसा लगा मानो मंदिर की प्रतिमाएं मंदिरों की दरो दीवार से निकलकर नृत्यरत हो उठी हों।गुरु डा मेदिनी होंबल के कृपा से देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे भरतनाट्यम साधकों को शुभकामनाएं दी गई है।