डॉक्टरेट की मानद उपाधि…मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं…असल में यह सम्मान पूरे बस्तर का है…विश्वनाथ देवांगन

172

कमलेश यादव : तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जब बस्तर के नाम को पुकारा गया तो मेरा सीना गर्व के साथ चौड़ा हो गया।स्थान है नई दिल्ली जहाँ विश्वविद्यालय द्वारा मानद डिग्रियां प्रदान की जा रही थी। युवा लेखक,सामाजिक कार्यकर्ता, विश्वनाथ देवांगन ‘मुस्कुराता बस्तर’ को उत्कृष्ट लेखन व शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अपार योगदान के लिए मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि विश्वनाथ देवांगन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के रहने वाले है।इस युवा साहित्यकार के शोधपत्र,शोध आलेख,अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय,सेमिनारों में वाचन होने के साथ ही प्रकाशित भी हो चुके हैं। इनकी हल्बी कविताओं का हिन्दी रूपांतरण देश विदेश की हिन्दी भाषी पत्र पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होते रहते हैं।

उपलब्धि: विश्वनाथ देवांगन “मुस्कुराता बस्तर” को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा…यह मानद उपाधि उनके वृहद सेवा,साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here