जज्बा खेल का…गांव की गलियों से लेकर शहर के मुहल्लों तक आपने कई क्रिकेट टीम देखे होंगे…मुंगेली की सन राइस क्रिकेट सोसायटी द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर दंग रह जाएंगे…जिले के कलेक्टर ने खिलाड़ियों को क्रिकेट सामग्री प्रदान कर सभी का हौसला बढ़ाया

698

गोपी साहू : भारत मे क्रिकेट की दीवानगी ऐसी है गांव की गलियों से लेकर शहर के मुहल्लों तक कई टीम आपको देखने को मिल जाएगा।लेकिन आज हम जिस क्रिकेट टीम अकादमी की बात करेंगे वहां के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल के माध्यम से अपनी प्रमाणिकता सिद्ध की है।छत्तीसगढ़ के मानचित्र में जिला मुंगेली जहा सन राइस क्रिकेट सोसायटी विगत 12 वर्षों से संचालित की जा रही है।हाल ही में जिले के कलेक्टर ने खिलाड़ियों को क्रिकेट सामग्री प्रदान कर सभी का हौसला बढ़ाया।

सत्यदर्शन लाइव को सोसायटी के संचालक जलेश यादव ने बताया कि इस अकादमी द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी नेशनल लेवल में अपनी खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है।बालिकाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।अधिकारियों के अलावा जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी हमेशा से ही मदद का हरसंभव हाथ बढ़ाया है।

गौरतलब है कि अकादमी की होनहार खिलाड़ी देवकी यादव का छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की अंडर 19 महिला टी 20 टीम में चयन हुआ था।कोच जलेश यादव की कठिन परिश्रम अनुशासन से सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के नाम को रौशन कर रहे है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here