दिव्यांग फैशन एंड टेलेंट शो में दिव्य हीरोज व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों पर अपने वजन को संभाले हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे।
छत्तीसगढ़ में पहली बार एक नई सोच के साथ की गई कोशिश के साक्षी आप सभी होंगे। 6 मार्च 2023 को श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था एवम श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।प्रतियोगिता में अब तक प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से 25 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमे महिला, पुरुष ,बच्चे सभी शामिल है।
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था वह कॉलेज द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
श्रीमती नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी की ऐसे फैशन शो करवाने का हमारा उद्देश्य दिव्यांग भाई बहनों को इस फील्ड में एक प्लेटफार्म देना और उनके अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर उन्हे प्रोत्साहित करना है।नीतू जी ने आगे बताया की ऐसे फैशन शो होते रहना चाहिए हमारे छत्तीसगढ़ में।कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना झा ने बताया की प्रतिभाएं तो हर किसी के अंदर छुपी होती है बस उन प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म का होना अति आवश्यक है।
यह फैशन शो सिर्फ फैशन शो नही सही मायने में ये एक टेलेंट शो होगा जिसमे हमारे कई दिव्यांग भाई-बहन अपनी प्रतिभा को आम जनमानस के समक्ष रखेंगे। एक छोटी सी कोशिश और आप सब का आशीर्वाद दिव्यांग भाई बहन की खुशी बनेगा।