अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी:17 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवारों के लिए 20 मई को एग्जाम

239

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस संबंध में IAF की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो Agniveer Vayu Intake 02/2023 Recruitment से संबंधित है। वायुसेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अप्लाई करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च
वायुसेना में अग्निवीर वायु के तौर पर नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 17 मार्च, 2023 से होगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। एग्जाम फीस भरकर एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है। नोटिफिकेशन में बताया गया कि वायुसेना में भर्ती के लिए होने वाली रिटन एग्जाम 20 मई, 2023 को होंगे। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
साइंस सब्जेक्ट्स के उम्मीदवारों के लिए मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ 12वीं पास होने पर ही अग्निवीर वायु के लिए अप्लाई किया जा सकता है। उनके 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए। ओवरऑल सभी विषय मिलाकर भी कम से कम 50 फीसदी नंबर जरूरी हैं।

बिना साइंस सब्जेक्ट्स के पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश में 50 फीसदी मार्क्स और ओवरऑल भी कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

जिन युवाओं ने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया है, वे भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।

एज लिमिट
युवाओं की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

अप्लिकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए अप्लिकेशन फीस 250 रुपये है। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए भी इतनी ही फीस है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here