बात जरा हटके…किसी भी वस्तु में बैटरी का स्थान वही है जैसे इंसानी शरीर मे दिल…हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बैटरी हर जगह एक बेहद जरूरी वस्तु बन चुकी है…आइए जानते है कुछ जरूरी टिप्स

276

कमलेश यादव…..हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बैटरी हर जगह एक बेहद जरूरी वस्तु बन चुकी है।कार से लेकर ट्रेक्टर तक,सामान्य वस्तुओं को ऊर्जा प्रदान करने के लिए बैटरियों की ज़रूरत होती है।आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी बैटरी दुकान संचालक के बारे में जहा आपके लिए बैटरियां ही नही उसके रखरखाव से लेकर सावधानियों के बारे में जानकारियां भी दी जाती है वह भी मुस्कुराते हुए।छत्तीसगढ़ के मानचित्र में राजनांदगाँव ऐसा शहर जिसे लोग संस्कारधानी के नाम से जानते है दरअसल यहां के लोगो की जीवनशैली में भी संस्कार झलकता है।कभी भी यह शहर आना हुआ तो पहुंच जाइये नया बस स्टैंड में स्थित “सिंह बैटरी टायर” शॉप जहा आपको गुरु वाणी की मधुर ध्वनि सुनाई देगी।इस शॉप के संचालक अनुप सिंह डडियाला जी है।

गौरतलब है कि बढ़ती जनसंख्या के साथ ही गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।किसी भी वस्तु में बैटरी का स्थान वही है जैसे इंसानी शरीर मे दिल।अनूप सिंह डडियाला ने सत्यदर्शन लाइव को बताया कि कार में बैटरी का भी सबसे अहम् रोल होता है, अगर बैटरी न हो तो आपकी लाखों की कार बेकार है। हमने अक्सर देखा है कि लोग अपनी कार की सफाई पर तो पूरा ध्यान देते हैं। सर्विस भी कराते हैं लेकीन कार में लगी बैटरी पर जल्दी से ध्यान नहीं देते। हांलाकि आजकल तो मैनेटेंस फ्री बैटरी आ गई हैं लेकिन केयर फिर भी बेहद जरूरी है।

टिप्स
बैटरी के टर्मिनल का ध्यान
हमने यह कई बार देखा है कि जब आप किसी लोकल जगह से गाड़ी की सर्विस कराते हैं तो मैकेनिक हमेश बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस का प्रयोग करते हैं। लेकिन याद रहे टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब हो सकती है।इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें।

जमा एसिड को हटायें
हफ्ते में एक बार बैटरी की जांच जरूर करें, इतना ही नहीं हफ्ते में एक बार बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ जरूर करना चाइये। याद रखिये कार में बैटरी ही ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें पानी डालता है तो बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से चेक करें।

बैटरी बदलने का सही समय
आजकल जितनी भी बैटरी आ रही हैं उनपर कंपनी 48 महीने की वारंटी देती है लेकिन अक्सर देखने में आता है की बैटरी 2 साल के भीतर ही खराब हो जाती है। और फिर बार-बार परेशान करने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुह होता है तो आप बैटरी बदल लें

सर्विस
अगर आपकी कार चलते-चलते हीट हो जाए तो याद रखिये इसका असर कार की बैटरी पर भी पड़ता है। ऐसे में कार की बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है। इससे बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। इसलिए समय-समय पर इंजन की देखभाल बेहद जरूरी है।

गाड़ी हमेशा आराम से चलायें
रैश ड्राइविंग करने से बचें क्योकिं ऐसा करने से इसका गलत असर आपकी कार के साथ-साथ बैटरी पर भी पड़ता है। बाद में आपको ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए हमेशा स्मूथ ड्राइव करें।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here