Key points…
*माता-पिता की महाआरती अपनी पूजा आरती होते देख माता पिता की आँखों से छलके खुशी के आँसू।*
• भाव विभोर छात्र छात्राओं व ग्रामीण ने की महाआरती में शिरकत।
• ग्राम पंचायत कोंगेरा में स्वास्थ्य मेला एवं माता पिता पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन।
कोंडागांव जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत कोंगेरा में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।14 फरवरी को ग्राम पंचायत कोंगेरा के सभी शालाओं द्वारा सामूहिक रूप में बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार के प्रति निष्ठावान बनाने के लिए माता पिता पूजन दिवस के अवसर पर ग्रामीण और शालाओं छात्र छात्राओं की मंशानुसार माता पिता की महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोंगेरा की सरपंच श्रीमती गंगोत्री नेताम द्वारा भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात राजगीत गायन कर स्वास्थ्य मेला एवं माता पिता पूजन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य उपचार किये गये। फिर दूसरे सत्र में माता पिता पूजन के लिए महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के माता पिता के पैर धुलाकर अक्षत पुष्प से अभिनंदन किया गया। फिर ग्रामीण लोकनृत्य जो स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किया गया था उनके द्वारा नृत्य करते हुए मंच पर आसीन कराया गया। फिर आमंत्रित गांव के गांयता,पुजारी,पटेल व समस्त ग्राम प्रमुख के द्वारा माता पिता का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। फिर माता पिता की पूजा अर्चना छात्र छात्राओं द्वारा कर उपस्थित जन समूह द्वारा माता पिता की महाआरती की गई। ग्रामीण महिलाओं द्वारा पारंपरिक ककसाड़ की मंगलगीत गीत गाकर शुभकामनाएं दिया गया। फिर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। माता पिता से सभी के द्वारा क्षमा याचना कर गले लगाकर कृतज्ञता व्यक्त किया गया। माता पिता और छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य किया। सभी उपस्थितजन समुदाय के लिए महाप्रसाद खिचड़ी की व्यवस्था ग्रामीण जनों द्वारा की गई थी। प्रसाद वितरण कर सभा समापन किया गया।
स्वास्थ्य मेला एवं माता पिता पूजन दिवस कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायत के पदाधिकारी कर्मचारियों शिक्षकगण एवं स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री शिवदास ध्रुव,श्री भूआर्य ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत कोंगेरा के सचिव विश्वनाथ देवांगन ने किया।