कमलेश यादव:दुनिया का हर वो काम जिसे सराहा जाता है जिसे लोग चमत्कार और मास्टरपीस समझते है किंतु यह परिणाम होते है कठिन परिश्रम और मजबूत इच्छाशक्ति की।आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के छोटे से गांव हरदा में रहने वाले राजकुमार यादव की जिनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को देखकर आप तारीफ किए बगैर नही रह पाएंगे।कैनवास पर ब्रश ऐसे चलते है जैसे कोई रूहानी शक्ति कुछ नया सृजन कर रही हो।बेहद सरल और सादगी जीवन जीने वाले राजकुमार यादव ने कदम-कदम पर बाधाओं के साथ निजी जीवन में अकल्पनीय पीड़ा का सामना किया लेकिन कभी हार नही मानीं।इसी जिजीविषा ने उनके व्यक्तित्व को बेहतर चित्रकार के रूप में गढ़ा है।
गांव की पगडंडियों और खेतों के मेड़ में लोगो की अपनापन और प्यार के बीच जैसे जिंदगी बसती है उन्होंने हरेक रूप में अपने पेंटिंग्स के माध्यम से सभी पलों को जीवंत किया है।छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि यहां कला के कद्रदान की कमी है।इतनी अच्छी चित्रकारी होने के बावजूद आजीविका के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है।वे फिर भी डटे हुए है उनका यह मानना है कि पैर हमेशा संस्कृति के साथ जुड़े हों और सोच आधुनिक।लगन से काम करते जाओ निश्चित ही सुखद और आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे।
आपके द्वारा किये गए रोजाना अभ्यास ही आपको अपने काम मे दक्ष बनाती है।हमेशा नए स्किल भी राजकुमार जी सीखते रहते है क्योंकि उनका मानना है कि समय के साथ बदलाव भी जरूरी है।हाल ही में अहमदाबाद रंगोली पेंटिंग्स के कार्यक्रम में गए हुए थे जहाँ देश दुनिया से आये लोगो ने उनके कार्य की प्रशंसा की है।कहते है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण देने की जरूरत नही पड़ती है काम बोलता है और वही काम आपके नाम को शिखर तक पहुंचाता है।
वर्तमान में युवा रातोरात स्टार बनना चाहते है नाम के पीछे दौड़ रहे है अगर उन्हें नाम भी मिल जाये तो वह टिकाऊ नही होगा क्योंकि उसकी बुनियाद कमजोर है ऐसा कहना है राजकुमार यादव जी का।जिंदगी में ईमानदारी से की हुई कड़ी परिश्रम और धैर्य निश्चित ही सफलता के नए अवसर तैयार करती है।सीखने के लिए भी काफी कुछ है यहां.सभी क्षेत्र असीमित सम्भावनाओं से भरा पड़ा हुआ है।सत्यदर्शन लाइव राजकुमार जी जैसे उत्कृष्ट कलाकार की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली या आपके पास भी है किसी व्यक्तिव की अनछुए पहलू तो हमे लिख भेजिये satyadashanlive@gmail.com या व्हाट्सएप 7587482923 कर सकते है)