रायपुर:शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल रायपुर में स्थित की टू सक्सेस अकैडमी एक ऐसी कोचिंग संस्था हैं,जहां आर्थिक रूप से कमजोर सभी दिव्यांगों को शिक्षक , सहायक शिक्षक,व्याख्याता,सीजी व्यापम सीजीपीएससी नेट सेट और सहायक प्राध्यापक की कक्षाएं निशुल्क प्रदान की जाती है।इस संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव स्वयं दिव्यांग है और दिव्यांगों की तकलीफों को समझते हैं और चाहते हैं कि सभी दिव्यांग भाइयों बहनों का सरकारी नौकरी लगे और वह अपने पैरों पर खड़े हो जाए।
गौरतलब है कि बहुत सी वैकेंसी में दिव्यांगों के लिए आरक्षण होता है. लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षाओं की ठीक से तैयारी नहीं कर पाते है.इसलिए उनका चयन नहीं हो पाता है और पद रिक्त रह जाता है,इसी को देखते हुए केटीएस एकेडमी के संस्थापक चाहते हैं कि उनको तैयारी हमारी संस्था की तरफ से निशुल्क प्रदान की जाए जिससे वह प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम स्थान प्राप्त कर सके और उनका चयन हो सके संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव का 4 विषयों में नेट क्वालिफाइड है और दो बार JRF क्वालिफाइड भी हैं
की टू सक्सेस अकैडमी से पिछले साल 93 विद्यार्थियों का सहायक प्राध्यापक में चयन हुआ है। 6 कीड़ा अधिकारी, 8 लाइब्रेरियन और अब तक 200 से अधिक नेट सेट क्वालीफाई कर चुके हैं।इसके अतिरिक्त इस संस्था से सहायक संचालक, साइंटिफिक ऑफिसर, शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों पर चयन हो चुके हैं।
वर्तमान में इस संस्था में शिक्षक सहायक शिक्षक सीजीपीएससी प्री और मेंस, यूजीसी नेट,सीजी सेट, सीएसआइआर नेट,सहायक प्राध्यापक इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है जो भी दिव्यांग छात्र इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होंगे वह होरी लाल यादव से संपर्क कर सकते हैं और निशुल्क कक्षाएं प्राप्त कर सकते हैं।यहां कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध होता है तो छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान में स्थित कोई भी विद्यार्थी यहां की कक्षाओं का लाभ ले सकता है। कक्षाएं ज्वाइन करने के लिए संपर्क नंबर 7415119642 पर संपर्क कर सकते हैं।