छत्तीसगढ़ के उद्यमियों के लिए खुशखबरी…अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चार कार्यक्रमो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं…उत्पाद की प्रदर्शनी में किसी प्रकार से कोई शुल्क नही लिया जाएगा

387

रायपुर:छत्तीसगढ़ के उद्यमियों के लिए बहुत बड़ा अवसर नाचा देने जा रही है जिसके तहत यहां के स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर में एक नई पहचान मिलेगी।गांव से शहर की दूरिया,अपर्याप्त यातायात के साधन बाजार तक पहुंच को महंगा बनाते है। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन(NACHA) के द्वारा छत्तीसगढ़ आधारित लघु उद्योग,मध्यम आकार के उद्योग,स्वयं सहायता समूह,महिला आधारित उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चार कार्यक्रमो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।ज्ञात हो कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में बहुत ही धूमधाम से Chhattisgarh Fest and छत्तीसगढ़ लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

यदि कोई कम्पनी या महिला समूह के सदस्य व्यतिगत रूप से शामिल नहीं हो सकते वे चाहें तो अपने उत्पाद भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।उत्पाद की प्रदर्शनी में किसी प्रकार से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा क्योंकि NACHA छत्तीसगढ़ के उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है।यह गरिमामय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय दूतावासों के सहयोग से आयोजित की गई है।किसी भी प्रकार से अधिक जानकारी के लिए  001 908 635 3414 से संपर्क करें।

प्रदर्शनी: शिकागो, न्यूयॉर्क, डेनवर, टोरंटो कनाडा
दिनांक (12 नवंबर से 22 नवंबर)
जय हिंद जय छत्तीसगढ़
www.facebook.com/cgnacha

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here