आजादी का अमृत महोत्सव… देश में शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के साथ-साथ जरूरी है कि हमारी संप्रभुता को सुरक्षित करने वाली एकता और सद्भावना को बनाकर रखा जाए…संत श्री राम बालक दास

206

रायपुर:छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ जामडी पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि भारत की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं फिर भी हम देश में विभिन्न विघटनकारी शक्तियों से जूझ रहे हैं आज के समय में देश में शिक्षा, रोजगार ,स्वास्थ्य ,के साथ-साथ जरूरी है कि हमारी संप्रभुता को सुरक्षित करने वाली एकता और सद्भावना को बनाकर रखा जाए,,, इसके लिए सबसे बड़ा खतरा है देश में पनप रहा आतंकवाद ,अलगाववाद एवं सामाजिक विघटन कारी शक्तियां,,जब तक हम इन पर हम विजय प्राप्त नहीं करेंगे तब तक सच्ची आजादी हमें नहीं मिल सकती

संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि भारत धर्म प्रधान देश होते हुए भी आज गौ माता की हत्या के कलंक से मुक्त नहीं हो पाया है केंद्र की सरकार एवं राज्यों की सरकार भारत में पूर्ण गौ हत्या पर पाबंदी लगाकर महात्मा गांधी एवं विनोबा भावे जैसे देश निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि दें उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण एवं काशी विश्वनाथ में भगवान शिव की प्राचीन प्रतिमा की प्राप्ति भारत के संप्रभुता को पूरे विश्व तक ले जाएगा साथ ही आने वाले समय में देश को तोड़ने वाली शक्तियां कमजोर होगी और देश को सही नेतृत्व मिलेगा जिससे भारत विश्व गुरु बन कर चमकेगा,

15 अगस्त के पूर्व संध्या पर आयोजित परिचर्चा में प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया एक प्रश्न के उत्तर में श्री राम बालक दास जी ने कहा कि विगत 8 वर्षों से भारत में एक कुशल नेतृत्व कायम है जिनके द्वारा कश्मीर समस्या धारा 370 को दूर किया गया साथ ही साथ अयोध्या विवाद को दूर कर श्री रामलला के मंदिर निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया तीन तलाक जैसे महिला उत्पीड़न के कानून को समाप्त कर इतिहास रचा गया और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को उन्नत किया गया जिसके लिए केंद्रीय नेतृत्व बधाई के पात्र हैं छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है इस प्रदेश में आपसी भाईचारा सद्भाव ट्रेन के साथ सभी पर्व उत्सव मनाए जाते हैं 15 अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव हर नागरिक अपने घरों में तिरंगा लगाकर आनंद से मनावें देशभक्ति का संकल्प लें ,,यही हमारी सभी जनता जनार्दन से आवाहन है परिचर्चा के अंत मैं राष्ट्रगान का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया गया और कल 15 अगस्त को अपने अपने घरों में ध्वजारोहण कर उत्सव मनाने का प्रण किया गया

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here