गोपी साहू:छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ जिसे पूरी दुनिया माओवादी डर का पर्याय मानती थी आज यहां बदलाव की नई तस्वीर सामने आई हैं।इसका श्रेय जाता है वहां के मौजूदा कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को जिन्होंने ओरछा में पहली बार जन चौपाल लगाने के अलावा ओरछा ब्लाक मुख्यालय के 5 किलोमीटर एरिया को फ्री वाई-फाई ज़ोन बनने के निर्देश दिए। फ्री वाई-फाई ज़ोन बनने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने में दिक्कत नही होगी वही 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता रहेगी।
बिजली जनजीवन का मुख्य आधार है। थोड़ी देर के लिये भी बिजली चली जाएं तो सारी व्यवस्थाएँ ठप हो जाती है। अगर यह कहा जाएं कि बिजली के बिना जीवन सहज रूप से नहीं चल सकता तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। लेकिन अब मोबाइल और इंटरनेट भी सामान्य जीवन से जुड़ा हुआ है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसे विकासखंड ओरछा में संचालित बीएसएनएल टावर में हमेशा इंटरनेट की समस्या बनी रहती है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान ओरछा ब्लाक मुख्यालय के 5 किलोमीटर एरिया को फ्री वाई-फाई ज़ोन बनने के निर्देश दिए। फ्री वाई-फाई ज़ोन बनने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने में दिक्कत नही होगी वही 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता रहेगी।
ओरछा विकासखण्ड के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ब्लाक मुख्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी को ब्लाक में ही रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी-कर्मचारियों के आवास को भी तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी ओरछा ब्लाक मुख्यालय में रह सकें। आज अपने प्रवास के दौरान युवाओं, ग्रामीणों तथा अधिकारी-कर्मचारियों हेतु ओरछा ब्लाक मुख्यालय को फ्री वाई-फाई ज़ोन बनाने के निर्देश दिए हैं। अब 24 घंटे इंटरनेट की मुफ्त सुविधा सुलभ होने से अब छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा का भी सतत् लाभ प्राप्त होगा। शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ केन्द्र, बैंक, पुलिस थाना, बेस कैंप, आश्रम-छात्रावासों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में भी अब हमेशा 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता बनी रहेगी।