राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022…अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन जयपुर राजस्थान में युथ आइकन के रूप में उभरे विश्वनाथ देवांगन होंगे सम्मानित

542

छत्तीसगढ़ के बस्तर के शिल्प और सांस्कृतिक नगरी कहे जाने वाले कोंडागांव नगर के पास ही ग्राम भीरागांव ब निवासी और अपनी प्रतिभा के दम पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी युवा लेखक विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर आगामी 19 जून को जयपुर में होने वाले अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित होंगे। गौरतलब है कि भव्या इंटरनेशनल और भव्या फाउण्डेशन के बैनर तले 19 जून 2022 को अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम शास्त्रीनगर जयपुर में अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022 समारोह होने जा रहा है इसमे भारत देश एवं विदेश की जानी मानी नायाब हस्तियॉ साहित्य , कल , समाजसेवा शिक्षा , किसान , फैशन ज्योतिष , कृषि , नृत्य , संगीत मीडिया , पत्रकारिता , मेडिकल , सांइटिस्ट व अन्य शिरकत कर रहे हैं। देश विदेश और प्रदेशों से आये कुछ हीरे चुन चुन लाये हैं। इस बार विश्व के 11 देशों की हस्तियां के साथ ही हिन्दुस्तान के कोने कोने से आये हुए जानी मानी हस्तियों के साथ-साथ होंगे, कुछ कैंसर पेशेन्ट्स शारीरिक रूप से अक्षम और कुछ ऑर्टिज्म वर्रिएर्स व इस बार कुछ ऑटिज्म अपनी खुबसूरत प्रस्तुती लेकर आ रहे हैं जिनमें जिंदगी जीने का गजब हौसला होता है और जिनका जीवन हमारे लिये बहुत प्रेरणा दायी हैं । इस आयोजन के प्रमुख सुत्रधार शैलेन्द्र माथुर,डॉ निशा माथुर , भव्या माथुर हैं। छत्तीसगढ़ बस्तर और खासकर कोंडागांव शहर लिये एक गौरव की बात है,गांव के साधारण किसान परिवेश में गृहणी श्रीमती जानकी देवांगन एवं पीलिया,मिर्गी आदि बीमारियों के निःशुल्क परंपरागत चिकित्सा के लिए अवार्डी सुप्रसिद्घ वैद्यराज दशरू राम देवांगन के पुत्र विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर को साहित्य,शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय अवदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। आप ने इंटरनेशनल पर लेखन कार्य के साथ साथ शोध पत्र का प्रस्तुतिकरण व ऐसे नवाचारी कार्य किया है,जिसके लिए आपके मार्गदर्शन में संचालित समूह टीम सुईधागा को अमेरिका की NACHA संस्था ने सम्मानित किया है,आपने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में छत्तीसगढ़ व बस्तर का प्रतिनिधित्व करते हुये अनेकों सम्मान से सम्मानित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।, भारत के कई राज्यो में आमंत्रित व शासन प्रशासन के द्वारा सम्मानित हो चुके है,अनेकों सम्मान से पुरस्कृत हो चुके हैं। साथ ही साहित्य में हल्बी,हिन्दी,छत्तीसगढी़,गोंडी,भतरी आदि भाषाओं में साहित्य के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। साथ ग्रामीण भारत की परिकल्पना पर आधारित जनजातीय समाज व बस्तर क्षेत्र की कला संस्कृति लोक साहित्य के साथ ही पर्यावरण सहित समसामयिक विषयों पर निरंतर लेखन व कार्य में रत हैं।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here