रायपुर:छत्तीसगढ़ के ह्रदय रायपुर में स्थित ‘की टू सक्सेस’ कोचिंग सेंटर जहां लगभग सारे विषयों में नेट- जेआरएफ की तैयारी करायी जाती है।होटल बेबीलोन इन रायपुर में 16 मई 2022 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस के जाधव, डॉक्टर आर ब्रह्मे उपस्थित रहे।, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जी के देशमुख द्वारा किया गया, श्री आशीष टिकरिहा ( डिप्टी कलेक्टर), डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी, डॉक्टर एम.आर. यादव, डॉक्टर स्मिता शर्मा, श्री परमेश्वर यदु, डॉक्टर रेणु सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Key to success academy से सफल हुए सहायक प्राध्यापक- 92, लेक्चरर-12, कीड़ा अधिकारी जेड6, लाइब्रेरियन -8, NET/JRF/SET उत्तीर्ण विद्यार्थियो का प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रधान कर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभा मिश्रा मनहरे, डॉक्टर जया चंद्रा एवं गुप्तेश नामदेव द्वारा किया गया।
की टू सक्सेस एकेडमी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्थान हैं।
वर्तमान का दौर चुनौती भरा दौर है जहां प्रत्येक पोस्ट के सीमित प्रवेश ने यहां के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है । अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए दूसरों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना पड़ता है।छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी नेट जेआरएफ के प्रति जागरूक नहीं थे और जिन्हें इसके बारे में पता होता वह इस परीक्षा को देने से घबराते थे , क्योंकि उनकी तैयारी इस स्तर की नहीं हो पाती थी कि वे नेट जेआरएफ निकाल सके । जिनके पास पर्याप्त पैसा होता था वह दिल्ली ,राजस्थान जैसे नामी जगह जाकर तैयारी कर लेते थे वही कुछ लोग ऐसे थे जो बाहर जाने की झिझक और पैसे के अभाव के कारण अपनी तैयारी पूर्ण नही कर पाते थे । पहले यहां के कई सारे पोस्ट बाहरी राज्य के लोग ले लेते थे, जिससे यहां के स्थाई विद्यार्थी पोस्ट पाने से वंचित रह जाते थे । यह छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए हर्ष का विषय बना कि वर्ष 2015 में एक छोटे से प्रयास से ‘की टू सक्सेस’ कोचिंग संस्थान की स्थापना श्री होरी लाल यादव द्वारा किया गया । धीरे -धीरे इसकी सफलता ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया।
इस संस्थान ने , नेट जेआरएफ के प्रति यहां के विद्यार्थियों को जागरूक किया।इसी का परिणाम है कि अब छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी अपना स्थान ले रहे हैं । इस संस्था से अब तक 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने नेट तथा 150 विद्यार्थी सीजी पीएससी अस्सिटेंट प्रोफेसर में चयनित हुए है । अब यहाँ के विद्यार्थी दिल्ली राजस्थान न जाकर केटीएस में प्रवेश ले रहे है । यहां विभिन्न राज्यो से भी विद्यार्थी प्रवेश लेने आते हैं , यहां का सफलता दर काफी अच्छा है।
इस संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव हैं, जिन्होंने इसकी शुरुआत छोटे स्तर से की थी । इन्होंने अपने मित्र के घर से इसकी शुरुआत की । शुरू में इनके स्वयं के मित्र इनसे पढ़े और नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की । उनके पढ़ाने के तरीके से उनके मित्र प्रभावित हुए और इसे बड़े स्तर पर लाने में सहयोग किया । शुरुआत में होरीलाल यादव ने स्वयं अपने हाथों से पाम्पलेट बनाया और स्वयं पाम्पलेट बांटकर 10-15 छात्रों को नेट की तैयारी हेतु मोटीवेट किया । आरंभ में नेट की तैयारी हेतु फीस 8000 हुआ करता था और इन्हीं पैसों को इन्वेस्ट कर कोचिंग का स्तर बड़ा किया साथ ही विभिन्न विषय विशेषज्ञों को संस्थान में आमंत्रित कर 18 विषयों में तैयारी का मार्ग प्रशस्त किया, धीरे-धीरे यह छत्तीसगढ़ का एकलौता इंस्टिट्यूट बना जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कुंजी प्राप्त की , सफलता की कुंजी बांटने वाला यह इंस्टिट्यूट आज सफलता के शिखर पर है। इस संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव ने स्वयं 6 बार नेट निकाला है एवं चार अलग-अलग विषयों में नेट क्वालिफाइड किया हैं, इन्होने मैनेजमेंट में दो बार जेआरएफ निकाला है। यहां सीजीपीएससी द्वारा संचालित अधिकारी स्तर के परीक्षा जैसे असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रोफेसर व व्यापम परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। यहां ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाती है । दूरदराज के लोग ऑनलाइन क्लास के जरिए अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। जैसे वास्तविक परीक्षा संचालित किया जाती है, ठीक वैसे ही यहां साप्ताहिक टेस्ट संचालन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को यह अनुभव हो जाता है कि परीक्षा में कैसे? और किस तरह से अपना प्रदर्शन देना है।