एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक नेपाल 5364 मीटर फतह करेंगे छत्तीसगढ़ के 9 प्रतिभागी…मिशन इंक्लूसन के पीछे एक मात्र उद्देश्य है सशक्तिकरण और जागरूकता,जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो…पर्वतारोही चित्रसेन साहू

311

रायपुर:कुछ कर गुजरने की चाहत लिए छत्तीसगढ़ के युवा पर्वतारोही चित्रसेन साहू, एडवेंचर एवम समावेशन को बढ़ावा देने 9 प्रतिभागी के साथ एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक नेपाल 5364 मीटर फतह करेंगे। छत्तीसगढ़ एडवेंचर और समावेशन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल करेगा।जिसमे अलग अलग प्रकार के विकलांगता,जेंडर और कम्युनिटी के लोग साथ में ट्रेकिंग करेंगे।चित्रसेन साहू ने बताया कि मिशन इंक्लूसन “अपने पैरों पर खड़े हैं”* मिशन के तहत एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक नेपाल 5364 मीटर 23 अप्रैल से शुरू हो गई है।बस कुछ दिन और बचे हुए है जब तिरंगा पूरे शान के साथ एवरेस्ट बेस कैंप पर लहराएगा।

हाफ ह्यूमन रोबो चित्रसेन साहू ने सत्यदर्शन लाइव को बताया कि,अपने पैरों पर खड़े हैं”* मिशन इंक्लूसन के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य है सशक्तिकरण और जागरूकता,जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो ना किसी असमानता के शिकार हो तथा बाधारहित वातावरण निर्मित करना और चलन शक्ति को बढ़ाना।

चित्रसेन साहू ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव ना हो। *शरीर के किसी अंग का ना होना कोई शर्म की बात नहीं है ना ये हमारी सफलता के आड़े आता है बस जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे आने की। हम किसी से कम नहीं ना ही हम अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना हमें दया की नहीं आप सबके साथ एक समान ज़िन्दगी जीने का हक चाहिए ।

इससे पूर्व चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो, माउंट कोजीअस्को और माउंट एलब्रुस फतह कर  नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप, माउंट कोजिअसको ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप और माउंट एलब्रुस यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत है ,चित्रसेन साहू यह  उपलब्धि हासिल करने वाले देश के प्रथम डबल एंप्यूटी है। चित्रसेन साहू ने बताया कि दोनों पैर कृत्रिम होने की वजह से पर्वतारोहण में बहुत कठिनाइयां आती है और यह अपने आप बहुत बड़ा चैलेंज है, जिसको उन्होंने स्वीकार किया है और *इनका लक्ष्य है सात महाद्वीप के साथ शिखर फतह करना है।जिसमे से एलब्रुस के साथ 3 लक्ष्य उन्होंने फतह कर लिया है।अवगत हो कि *चित्रसेन साहू पर्वतारोही होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल एवम् राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग के खिलाड़ी, ब्लेड रनर हैं। साथ ही चित्रसेन साहू ने 14000 फीट से स्काई डाइविंग करने रिकॉर्ड बनाया है और सर्टिफाइड स्कूबा डायवर है।*

प्रतिभागी
चित्रसेन साहू – पर्वतारोही एवम पैरा खिलाड़ी
चंचल सोनी – राष्ट्रीय व्हील चेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी,वन लेग डांसर
रजनी जोशी – ब्लाइंड पैरा जूडो खिलाड़ी
अनवर अली – ब्लेड रनर
निक्की बजाज – पर्वतारोही
गुंजन सिन्हा (सनी) – डिजिटल मार्केटर/फिल्म मेकर
पेमेंन्द्र चंद्राकर – ट्रेकर/फोटोग्राफर
राघवेंद्र चंद्राकर (आशु)- व्यवसायी/ट्रैवलर
आशुतोष पांडेय – शासकीय सेवक/ ट्रेकर/रनर/साइक्लिस्ट

सहयोग – छत्तीसगढ़ शासन  समाज कल्याण विभाग
इस मिशन को छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा सहयोग किया जा रहा है।इस मिशन के लिए मान मंत्री समाज कल्याण विभाग श्रीमती अनिला भेंडिया ,कलेक्टर बालोद  जनमेजय महोबे एवम समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई है तथा इस अभिनव प्रयास की सराहना की है। विशेष धन्यवाद-श्री भूपेश बघेल जी माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवम श्रीमती अनिला भेंडिया मा मंत्री समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here