बस्तर की वादियों में अनगिनत प्रतिभाएं छुपी हुई हैं,दरकार है सिर्फ इन्हें खोज कर बाहर लाने का,समय और परिस्थितियां अब बदल रही हैं,बस्तर अब नयी इबारत मुकाम लिख रहा है,अब वो दिन दुर नहीं जब हम बस्तर और उसकी धड़कन की आवाज को बस्तर की ठेठ अंदाज में सुनकर आल्हादित होंगे,हमारी मन बस्तर की ओर दौड़ने लगेगा पर्यटन और विरासत की असीम संभावनाएं बस्तर की जनजातीय जीवन शैली वैज्ञानिक दास्तां कह रहे हैं बस पहचान देने की जरूरत है…. वैसे तो बस्तर में प्रतिभाओं का कमी नहीं है,अपनी अमिट छाप के लिए जाना जाने वाला बस्तर नित नई प्रतिभाओं को भी तराश रहा है, *बस्तर के बीहड़ में सुर की तान छेड़ती हुई लिपटी वो लता जो गीत संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही है,गजब के आत्मविश्वास से लबरेज,बस्तर बाला से खास मुलाकात* बस्तर के युवा साहित्यकार *विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर* की *खोजी बातचीत* नवोदित उभरती हुई गायिका *बेनूर की नूरजहां… सुश्री हेमलता करंगा से*……
आइये….,
इस नवोदित गायिका से हम भी आज रूबरू हों………
(बातचीत के कुछ अंश…जैसा कि उन्होने विश्वनाथ देवांगन से बातचीत में बताया )
*मुस्कुराता बस्तर :*
हेमलता जी,जय जोहार,
*हेमलता करंगा :*
जी,जय जोहार,
*मुस्कुराता बस्तर*
हम आपसे कुछ सवाल पूछ सकते हैं क्या आप हमारे सवाल का जवाब देना चाहेंगी?
*हेमलता करंगा*
जी,सर, बिलकुल क्यों नहीं,आप पूछिये मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी |
*मुस्कुराता बस्तर:*
धन्यवाद,हेमलता जी,
*हेमलता करंगा*
जी, सर आप सवाल पूछिये,मैं कुछ देर के बाद मुझे बोरावंड जाना होगा,वहां कुछ मुझे जरूरी काम है,जाना होगा |
*मुस्कुराता बस्तर:*
आप अभी जा सकती हैं? हम फिर कभी आ जायेंगे,ऐसी बात है तो?
*हेमलता करंगा:*
नहीं सर,आप बात कीजिये, मैं शाम तक भी पहुंच जाउं तो चलेगा,दरअसल मेरे पापा वहीं रहते हैं,खेती किसानी का सीजन है ना तो काम में हाथ बटाने जाना पड़ता है |
*मुस्कुराता बस्तर:*
चलिये ये तो अच्छी बात है |
*हेमलता करंगा:*
हां, जी सर, करना तो पड़ेगा,और हर किसान घर के बच्चों को करना ही चाहिए चाहे वो कितनी पढ़े लिखे हों |
*मुस्कुराता बस्तर:*
बिलकुल.सही बात कहा आपने, हेमलता जी,
*हेमलता करंगा:*
हां,काम करना जरूरी है सर वरना लेबर कहां ले लायेंगे,ऐसे मिलते नहीं आजकल |
*मुस्कुराता बस्तर :*
हेमलता जी,हमने सुना है कि आप अच्छा गाती हैं,बचपन से ही गाती थीं,आप अपने बारे में बताइयेंगी,कि आपकी शिक्षा कहां-कहां हुई,कैसे हुई और परिवार में कौन कौन सदस्य हैं आदि-आदि ?
*हेमलता करंगा :*
जी, सर मैं बचपन से ही गाती थी, मुझे गाने का शौक था, मेरे परिवार में मां हैं जो मीतानीन हैं,पिताजी हैं जो किसान हैं,एक बहन है,एक भाई हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं | मैंने पहली से 12 वीं तक की पढ़ाई बेनूर में की | फिर, मुझे मेरे शिक्षकों व लोगों ने सलाह दी कि संगीत की पढ़ाई करो तो मेरे पापा पहली बार मुझे खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में दाखिला करवाया,फिर मैं तीन साल की पढ़ाई करने के बाद वापस आ चुकी हूं |
*मुस्कुराता बस्तर :*
हेमलता जी,आप बचपन से गाती हैं,या फिर कुछ दिनों से गाना चालू किया है?
*हेमलता करंगा :*
सर, मैं बचपन से ही गाती थी,गाने का मुझे शौक है, जिसे मैं आगे कैरियर के रूप में अपनाना चाहती हूं |
*मुस्कुराता बस्तर:*
आप गांव में बीहड़ कहना चाहिए,रहती हैं आपको नहीं लगता कि संगीत का यहां उपयुक्त माहौल है?
*हेमलता करंगा:*
नहीं,सर,..गांव की भी लोक संस्कृति है,जिसे आप लोगों ने संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है,फिर मुझे ऐसे लोगों का साथ मिल रहा है तो मैं तो मेरे बस्तर की लोग भाषा बोली रीति रिवाजों को गीत संगीत में सहजने के लिए ही पढ़कर आई हूँ,मुझे खुशी है अब मुझे कुछ अच्छा करने को मिलेगा |
*मुस्कुराता बस्तर:*
आप बस्तर की बोली भाषा पर गाने में ज्यादा रूचि रखती हैं या फिर आधुनिक गीत संगीत की ओर आपका रूझान है?
*हेमलता करंगा:*
नहीं सर, मुझे मौका मिला तो मैं बस्तर की हल्बी की गीतों पर ज्यादा फोकस करूंगी,बाकी के गाने भी गाउंगी पर मेरी पहचान हल्बी से बने ये मेरी प्राथमिकता होगी |
*मुस्कुराता बस्तर:*
हेमलता जी,आपने अब तक नहीं पूछा,न ही मैंने बताया,क्या आप मुझे जानती हैं?
*हेमलता करंगा:*
जी,सर आपको वाट्सअप और न्यूज पेपर्स पर कभी पढ़ा था,पर जानती नहीं थी,जब आये तो याद आ गया,मैं पहचान ली,मैंने आपको प्रणाम किया,मुझे नहीं लगा कि आपका परिचय पुछने की जरूरत है |
*मुस्कुराता बस्तर:*
हेमलता जी, आप में गजब का आत्मविश्वास और पहचानने की क्षमता है, ये सब इस आपके पास आया कहां से… मेरा मतलब गांव के परिवेश में इतनी ताबड़तोड़ जवाबी किस तरह से आप ये सब सीखा इस माहौल में…?
*हेमलता करंगा:*
मेरा परिवार ग्रामीण परिवेश में है,मेरा परिवार गायत्री परिवार से जुड़ा हुआ है,जहां संस्कारों की शिक्षा दी जाती हैं,मुझे मेरे पापा मां भाई बहन ने हौसला दिया और अब तो आप आ गये हैं,मुझे अब आगे जाना है सर,मैं गाना चाहती हूं सर,बस..मुझे अवसर दिया जाये…अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी |
*मुस्कुराता बस्तर:*
हेमलता जी, आपसे मिलकर वाकई मन गदगद हो गया,एक नई उर्जा मिली,आप बुलंदी की ओर अग्रसर हों, हमारी शुभकामनाएं,जल्द ही हम फिर मिलेंगे | तब तक के लिए इजाजत चाहेंगे |
जय जोहार |
*हेमलता करंगा:*
जी,सर मैं आज बहुत खुश हूं,मेरे जीवन का खास दिन है आज, आपका धन्यवाद |
जय जोहार |
(बातचीत के पार्ट टू वीडियो में इनके बेहतरीन गीतों के साथ जल्द हाजिर होंगे..)