
*मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए मिले 70 करोड़* करूणा शुक्ला ने की थी मांग, अब निर्माण कार्य में आएगी गति
राजनांदगाँव। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को जल्द शुरू कराने का पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला का प्रयास रंग लाता दिखायी पड़ रहा है। सप्ताह भर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करूणा शुक्ला की जायज मांग को मुख्य मंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने गंभीरता से लिया और उक्त राशि स्वीकृत की गई।
श्रीमती शुक्ला ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कछुआ गति से निर्माण कार्य और फंड की कमी के संबंध में चर्चा की थी, उस समय श्री सिंहदेव ने आश्वस्त किया था कि पूरक बजट में फंड की कमी को दूर कर दिया जाएगा। दो दिन पूर्व राजधानी में हुई बैठक में उक्त मुद्दा प्रमुख रूप से मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा गया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने की जरूरत को जायज माना और बजट में स्वीकृत किये गए कुल 126 करोड़ रुपयों में से 70 करोड़ रूपये मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की जरूरतों को पूरा करने दिए जाने की घोषणा की। उक्त फंड की कमी को त्वरित रूप से सुलझाकर जहां स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की आवश्यकता को पूरा किया है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने भी इसे एक अच्छा निर्णय बताते हुए कहा है कि भविष्य में भी इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पूर्णता में कोई कमी न आए। श्रीमती शुक्ला ने उनकी मंशा अनुसार फंड प्रदान किये जाने पर मुख्य मंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री का धन्यवाद किया है।