छत्तीसगढ़ में वैश्विक स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान…पद्मश्री फूलबासन यादव ने वनांचल में जाकर सभी को प्रोत्साहित किया…उन्होंने कहा है कि महामारी से जीतने के लिए सभी का टीकाकरण होना अति आवश्यक है

682

कमलेश यादव:जैसा कि हम सभी जानते हैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है, ग्रामीण और दूरदराज के इलाके में टीकाकरण को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से पद्मश्री फूलबासन बाई यादव राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा व रामपुर वनांचल में मंगलवार को पहुंची।ग्रामीणों के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में क्षेत्र के सभी मितानिन और महिला समुह के कार्यकर्ता सहित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा है कि महामारी से जीतने के लिए सभी का टीकाकरण होना अति आवश्यक है, इसलिए इस राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान में सभी का सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।।।

छत्तीसगढ़ में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा के डॉक्टर जयकिशन महोबिया की पूरी टीम जिले में बेहतरीन तरीके से कार्य कर रहे है।वही कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले nss छात्रों को सम्मानित किया गया।

पदम् श्री फुलबासन यादव ने सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थितियों में इंसान को हार नही मानना चाहिए आपकी कार्य की सफलता निरन्तरता के ऊपर निर्भर करती है।आज के दौर में विकल्प बढ़ने की वजह से लोग संकल्प में स्थायित्व नही हो पा रहे है।उन्होंने कहा कि स्वयं का जीवन एक आईने की तरह है छोटे से गांव की बकरी चराने वाली के काम को आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है।मैने केवल अपने काम पर ध्यान दिया है।अच्छे कार्य करते हुए तमाम प्रकार की बाधाएं आएगी और आनी भी चाहिए।मैं अपने जीवन मे कभी भी किसी को दोष नही देती,मुझे गीता का वह श्लोक हमेशा याद रहता है कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन कर्म करते रहो फल की इच्छा मत करो।समय आने पर आपका काम भी बोलेगा।

पदम् श्री फुलबासन कहती है कि,हम सभी ने मिलकर कोरोना की त्रासदी का सामना किया है।आज भी मुझे वह मंजर याद है जब अस्पतालों में मरीजो कि संख्या बढ़ गई थी।जिंदगी जीने की जद्दोजहद में हम सभी ने अपनो को नजदीक से खोते हुए देखा है।कभी कभी मायूस हो जाती हु इन घटनाओं को याद करके कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नही रहता ।लेकिन सावधानी और बचाव तो हमारे हाथ मे है।वैक्सीन लगवाना सभी का नैतिक दायित्व है तभी आने वाले संकटो से लड़ा जा सकता है।आप अपने परिवार से प्यार करते हो तो वैक्सीन लगवाकर अच्छे नागरिक होने का परिचय देवे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही।सभी ने संकल्प लिया है कि जिन्होंने वैक्सीन नही लगवाया है उन्हें प्रेरित करेंगे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here